लड़की ने अकेले ही पैदा कर डाला बच्चा, 30 साल तक नहीं मिला कोई ढंग का लड़का, तो लिया यह निर्णय

लड़की ने अकेले ही पैदा कर डाला बच्चा, 30 साल तक नहीं मिला कोई ढंग का लड़का, तो लिया यह निर्णय

प्रेषित समय :15:18:59 PM / Sat, Oct 23rd, 2021

लंदन. मां बनना हर महिला की जि़ंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. प्राकृतिक तौर पर बच्चे को जन्म देना माता-पिता के लिए एक सामान्य बात हो सकती है, लेकिन डेनियल बटल के लिए ये सामान्य नहीं था. इंग्लैंड के हर्टफोर्डशायर  में रहने वाली डेनियल ने 30 साल की उम्र तक एक परफेक्ट पार्टनर की तलाश की, ताकि वे एक खूबसूरत बच्चे को इस दुनिया में ला सकें. जब ऐसा नहीं हुआ, तो उन्होंने अकेले ही बच्चे को जन्म देने का फैसला किया.

31 साल की डेनियल बटल हमेशा से ही चाहती थीं कि वे एक बच्चे को जन्म देकर उसकी परवरिश करें. जब उन्हें कोई भी परफेक्ट पार्टनर नहीं मिला, जिसके साथ वे रह सकें तो उन्होंने एक बड़ा फैसला कर लिया. उन्होंने एक ऐसे शख्स के स्पर्म से सिंगल मदर बनने का फैसला किया, जिसे वे जानती तक नहीं थीं. 4 लाख रुपये से ज्यादा रकम खर्च करके डेनियल ने एक बच्चे को जन्म दिया और अब वो 2 महीने का हो चुका है.

जब मज़ाक बन गया जि़ंदगी की सच्चाई

हर्टफोर्डशायर में अपना डांस स्कूल चलाने वाली डेनियल रूद्बह्म्ह्म्शह्म् से बात करते हुए बताती हैं कि वे बचपन से ही गुड्डे-गुडिय़ों से खेलती थीं और प्रेगनेंसी की एक्टिंग करती रहती थीं. जब उन्हें जि़ंदगी के 30 साल गुजर जाने के बाद भी कोई परफेक्ट पार्टनर नहीं मिला, तो वे मज़ाक में कहा करती थीं कि उन्हें स्पर्म डोनर की मदद से परिवार बढ़ाना पड़ेगा. डेनियल को नहीं पता था, कि वाकई एक दिन ऐसा ही होगा. उनके मन में ख्याल आया कि ये विचार बुरा नहीं है और उन्होंने स्पर्म डोनर के ज़रिये मां बनने का फैसला लिया. इस प्रक्रिया में उनका परिवार उनके साथ था. उनकी 2 बहनें बर्थिंग पार्टनर के तौर पर उनके साथ डिलीवरी रूम में भी मौजूद रहीं.

स्पर्म डोनर खुद चुना 

फेसबुक पर डेनियल को एक ऐसा ग्रुप भी मिला, जिसमें ऐसी महिलाएं थीं, जो अपनी मर्जी से सिंगल मदर बनी थीं. फर्टिलिटी टेस्ट से प्रेगनेंसी तक एक लंबी प्रक्रिया थी, लेकिन सौभाग्य से डेनियल के साथ सब कुछ अच्छा हुआ और वे पहले ही प्रयास में प्रेगनेंट हो गईं. उन्होंने स्पर्म बैंक से अपना स्पर्म डोनर खुद चुना था, जो एक अर्जेंटीना का शख्स था. इसके लिए उन्हें 1 लाख रुपये देने पड़े थे. उस शख्स से चैट के बाद उन्हें वो काफी केयरिंग और सज्जन व्यक्ति लगा. डेनियल चाहती थीं कि उनका डोनर भी उन्हीं तरह दिखे, ताकि बेटा वैसा ही लगे. डेनियल बताती हैं कि उनकी प्रेगनेंसी में कोई खास दिक्कत नहीं थी और क्रिसमस से पहले भगवान ने उन्हें बहुत खूबसूरत तोहफा दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रोहित-सूर्यकुमार और बुमराह लंदन से यूएई के लिए रवाना, चार्टर्ड प्लेन से भरी उड़ान, आईपीएल टीम में होंगे शामिल

जार्वो को लंदन में किया गिरफ्तार, मैदान में घुसकर जॉनी बेयरस्टो को मारी थी टक्कर

लंदन के 5 स्टार होटल में सर्व हुई खाने की ये प्लेट, चिकन-आलू के टुकड़े की कीमत तीन हजार

अवैध धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा- दुबई, लंदन और केरल से होती थी फंडिंग

लंदन हाईकोर्ट ने भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित किया

हैनकॉक के खिलाफ लंदन की सड़कों पर उतरे 30 हजार लोग, गिरफ्तारी पर अड़े

Leave a Reply