पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईद मिलादुन्नवी पर निकाले गए जुलूस में शामिल होकर मछली मार्केट मिलौनीगंज में पुलिस पर पथराव व जलते हुए पटाखे फेंकने वाले 18 उपद्रवियों को पुलिस को और गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें चार नाबालिग भी शामिल है. पुलिस इस मामले में अब तक 37 लोगों को हिरासत में ले चुकी है, अन्य की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ईद मिलादुन्नवी के अवसर पर मोहल्ला स्तर पर निकाले जा रहे जुलूस में कुछ उपद्रवी युवक शामिल हो गए, जिन्होने मछली मार्केट के पास मौका पाकर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों पर जलते हुए पटाखे फेंके, पुलिस ने जब इन्हे समझाइश देते हुए रोकने की कोशिश की तो पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई. इस मामले में पुलिस ने हत्या का प्रयास, बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी थी, सीसीटीवी फुटेज, वीडियोग्राफी में सामने आए चेहरों की पहचान करके गिरफ्तार करना शुरु कर दिया, जिसके चलते पुलिस की टीमों ने आज 18 आरोपियों को और गिरफ्तार किया है, जिसमें तौकीर, जुनैद अख्तर, अहसान अंसारी, राजा अहमद, मोहम्मद सुल्तान उर्फ धनिया, मोहम्मद आसिफ उर्फ डाक्टर, मोहम्मद आमीर उर्फ पहलवान, मोहम्मद सलमान, शिरातल खान, इरशाद अहमद अंसारी, मोहम्मद आबिद उर्फ अब्बू, मोहम्मद अयाज उर्फ कालू, राजा उर्फ शहीद व चार नाबालिग है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में फरार अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है, जिन्हे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पुलिस इस मामले में 19 को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मैक्सिको में हुए गैंगवार में जबलपुर की बहू की गोली लगने से मौत..!
Leave a Reply