मैक्सिको में हुए गैंगवार में जबलपुर की बहू की गोली लगने से मौत..!

मैक्सिको में हुए गैंगवार में जबलपुर की बहू की गोली लगने से मौत..!

प्रेषित समय :18:00:37 PM / Sun, Oct 24th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एमपी ट्रांसमिशन कंपनी में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहे बीपी श्रीवास्तव की बहू अंजली की मैक्सिकों में हुए गैंगवार में चली गोली लगने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ है, जब अंजली आईसक्रीम खाने के लिए गई थी. अंजली नेटफ्लिक्स में सीनियर मैनेजर रही, जिसपर दिन हादसा हुआ है, उसी दिन अंजली का बर्थडे भी रहा. घटना के बाद से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया.

                                   बताया गया है कि अग्रवाल कालोनी जबलपुर में रहने वाले बीपी श्रीवास्तव के बेटे उत्कर्ष की पत्नी अंजली मैक्सिको में रहते है, 2 अक्टूबर को अंजली का जन्मदिन रहा, जिसके चलते अंजली को ससुर बीपी श्रीवास्तव सहित परिवार के सभी लोगों फोन पर बधाई दी, उसी रात अंजली अपने पति उत्कर्ष के साथ मैक्सिकों के कैरेबियन तट रिसार्ट टुलम गए, जहां पर खाना खाने के बाद एक स्टाल पर अंजली व उत्कर्ष आईसक्रीम खाने पहुंच गए. दोनों आइसक्रीम खा रहे थे, इस दौरान ड्रग गिरोह के तस्करों के बीच गैंगवार हो गया, दोनों ओर से गोलियां चलाई गई, जिसमें अंजली सहित तीन लोगों की गोलियां लगने से मौत हो गई. अंजली को गोली लगते देख पति उत्कर्ष भी स्तब्ध रह गया, उसने शिकागो में रह रहे अपने छोटे भाई आशीष को जानकारी दी, इसके बाद पिता सहित अन्य परिजनों को सूचना दी.

अंजली के सोशल एकाउंट में उनका परिचय सैन जोस कैलिफोर्निया में रहने वाली हिमाचल प्रदेश की एक ट्रेवल ब्लागर के रुप में दिया गया, इस एकाउंट पर उन्होने दो दिन पहले ही तुलुम में समुद्र के किनारे की एक पोस्ट भी डाली रही. अंजली के पिता का केडी रयोत पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के दौरान सोलन में बेटी के साथ तीन-चार माह रहे, अंजली कैलिफोर्निया में फिल्म उद्योग से संबंधित डिपलोमा करने के लिए मुम्बई में आकर रह चुकी है, उसी वक्त वे सोलन गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में बम फेंकने, पथराव करने की पहले ही साजिश रची गई, आनंद नगर में हुई थी बैठक, 7 गिरफ्तार

जबलपुर में निजी अस्पताल के सुपरवाइजर की नदी में उतराती मिली लाश, आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

जबलपुर: सिहोरा का रिश्वतखोर क्लर्क, 20 हजार की घूस लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की कार्रवाई

Leave a Reply