अभिमनोजः वरुण गांधी के बयान में बगावत की नहीं, बदलाव की आहट है?

अभिमनोजः वरुण गांधी के बयान में बगावत की नहीं, बदलाव की आहट है?

प्रेषित समय :06:59:59 AM / Sun, Oct 24th, 2021

नजरिया. पीलीभीत के बीजेपी सांसद वरुण गांधी को मोदी टीम को सियासी आईना दिखाने के कारण बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है, लेकिन उनके बयानों को नजरअंदाज करना अगले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बहुत भारी पड़ सकता है?

क्योंकि, वरुण गांधी जो कुछ बता रहे हैं, वह जमीनी सच्चाई है!

खबर है कि वरुण गांधी ने ऐसे किसान का वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उसने अपने धान के ढेर में आग लगा दी, किसान धान नहीं बिकने से बहुत दुखी था, इसको लेकर वरुण गांधी ने ट्वीट किया- उत्तर प्रदेश के किसान समोध सिंह पिछले 15 दिनों से अपनी धान की फसल को बेचने के लिए मंडियों में मारे-मारे फिर रहे थे, जब धान बिका नहीं तो निराश होकर इसमें स्वयं आग लगा दी. इस व्यवस्था ने किसानों को कहां लाकर खड़ा कर दिया है? कृषि नीति पर पुनर्चिंतन आज की सबसे बड़ी जरूरत है!

उल्लेखनीय है कि इनदिनों वरुण गांधी मोदी सरकार के फैसलों पर ही सवालिया निशान लगा रहे हैं, कुछ समय पहले भी उन्होंने किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वाजपेयी किसानों के समर्थन में खुलकर बोल रहे थे.

इससे पूर्व, लखीमपुर-खीरी हिंसा का जिक्र करते हुए वरुण गांधी ने ट्वीट किया था कि लखीमपुर-खीरी हिंसा को हिंदू बनाम सिख की लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है. यह न केवल एक अनैतिक और झूठा आख्यान है बल्कि इन फॉल्ट-लाइन्स को बनाना और उन घावों को फिर से कुरेदना खतरनाक है, जिसे ठीक करने में एक पीढ़ी लग गई. हमें राष्ट्रीय एकता से ऊपर राजनीतिक लाभ नहीं रखना चाहिए!

सियासी सयानों का मानना है कि वरुण गांधी के बयान में बगावत की नहीं, बदलाव की आहट है? जहां एक ओर वरुण गांधी को जमीनी हकीकत नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर उन्हें चेहरे और मुखौटे में अन्तर भी दिखने लगा है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वरुण गांधी भविष्य में किस सियासी दिशा में आगे बढ़ते हैं!

https://twitter.com/i/status/1451793078184865801

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान, वरुण गांधी और मेनका गांधी बाहर, मिथुन चक्रवर्ती को मिली जगह

मोदीजी! प्रेस और विपक्ष से छुपते रहिए, लेकिन अपने सांसद वरुण गांधी को तो जवाब दें? या उनसे भी डर लगता है....

सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो से भाजपा शब्द हटाया, सीएम योगी को लिखा पत्र

यूपी: लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले में वरुण गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, सीबीआई जांच कराने की मांग

वरुण गांधी का बड़ा बयान: किसानों का दूंगा साथ, अन्याय के खिलाफ हमेशा उठाता हूं आवाज

Leave a Reply