राशिद खान और मुजीब उर रहमान के दम पर अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया

राशिद खान और मुजीब उर रहमान के दम पर अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया

प्रेषित समय :08:32:34 AM / Tue, Oct 26th, 2021

शारजाह. अफगानिस्तान ने अपने स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान के दम पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड की टीम को 130 रनों के बड़े अंतर से मात दी, जो कि टी20 इतिहास में अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ये रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. शारजाह मेंअफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रनों का विशाल स्कोर बनाया और जवाब में मुजीब और राशिद की जोड़ी ने स्कॉटलैंड की टीम को महज 60 रनों पर ढेर कर दिया.

मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान की जीत के हीरो बने, जिन्होंने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वहीं राशिद खान ने सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. मतलब अफगानिस्तान के इन दो स्पिनरों ने मिलकर ही महज 29 रन देकर स्कॉटलैंड के 9 विकेट गिरा दिए.

शारजाह की पिच धीमी थी और अफगानिस्तान के पास विश्वस्तरीय स्पिनर थे. मुजीब ने पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में कहर बरपाया. वह हैट्रिक से चूक गये लेकिन उन्होंने इस ओवर में कप्तान काइल कोएट्जर (10), अनुभवी कैलम मैकलॉयड और रिची बैरिंगटन को पवेलियन भेजा. मुजीब ने इसके बाद स्कॉटलैंड की तरफ से सर्वाधिक 25 रन बनाने वाले जार्ज मुन्से को बोल्ड किया और फिर मार्क वॉट (एक) के रूप में अपना पांचवां विकेट लेकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इसके बाद राशिद ने अपना कमाल दिखाया. उन्होंने लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों को समेटा जिनमें क्रिस ग्रीव्स (12) भी शामिल थे जो दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज थे. उन्होंने अपने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट लेकर स्कॉटलैंड की पारी का अंत किया. स्कॉटलैंड के पांच बल्लेबाज तो खाता ही नहीं खोल पाए.

इससे पहले अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने शारजाह में अपने बल्ले की धमक दिखाई. हजरतुल्लाह जजई और मोहम्मद शहजाद ने पहले विकेट के लिये 54 रन जोड़कर पावरप्ले के ओवरों का पूरा फायदा उठाया. शहजाद 22 रन बनाकर आउट हुए. जजई भी अर्धशतक पूरा नहीं कर पाये और बायें हाथ के स्पिनर मार्क वॉट की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में समा गयी. जजई 44 रन बनाकर आउट हुए. सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद अनुभवी जादरान और गुरबाज ने बखूबी जिम्मा संभाला. गुरबाज ने 46 रनों की पारी खेली जादरान ने हालांकि 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर शरीफ की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दिया. कप्तान मोहम्मद नबी 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी-20 विश्व कप : बांग्लादेश-श्रीलंका मैच में आपस में भिड़े खिलाड़ी, हाथापाई की बनी स्थिति

टी20 वर्ल्ड कप: दूसरे अभ्यास मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप: वार्मअप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, अश्विन की शानदार गेंदबाजी, रोहित की फिफ्टी

भारत-पाक मैच विरोध पर बोले राजीव शुक्ला, खेलने से इंकार नहीं कर सकते

कश्मीर में 9 जवान शहीद हो गए और मोदी सरकार पाकिस्तान से किक्रेट मैच खिला रही: ओवैसी

Leave a Reply