समीर वानखेड़े की जाति व धर्म पर सवालों का क्रांति वानखेड़े ने द‍िया करारा जवाब

समीर वानखेड़े की जाति व धर्म पर सवालों का क्रांति वानखेड़े ने द‍िया करारा जवाब

प्रेषित समय :07:29:24 AM / Tue, Oct 26th, 2021

मुंबई. आर्यन ड्रग्स केस में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ NCP नेता नवाब मल‍िक ने मोर्चा खोल दिया है. मलिक लगातार वानखेड़े के काम करने के तरीकों पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि वानखेड़े गलत तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं. अब ताजा मामला वानखेड़े की जाति और धर्म से जुड़ा है. मलिक ने वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी जाति और धर्म की सच्चाई सबसे छुपाई.

मलिक ने ट्विटर पर एक दस्तावेज की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि फर्जीवाड़ा यहीं से शुरू हुआ. यह दस्तावेज कथित तौर पर समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र है. मलिक ने कहा कि बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक, समीर की माता मुस्लिम थीं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ समीर दाऊद वानखेड़े नाम भी लिखा.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिंदू हैं. हमने कभी कोई दूसरा धर्म नहीं अपनाया. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. समीर के पिता ने भी मेरी मुस्लिम सास से शादी की थी, जो अब नहीं हैं. समीर की पहले वाली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी. 2016 में उनका तलाक हो गया. हमारी शादी हिंदू विवाह अधिनियम 2017 के तहत हुई है.

वानखेड़े ने कहा- कानूनी लड़ाई जारी रखूंगा

इस आरोप पर वानखेड़े का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन NCB सूत्रों के मुताबिक वानखेड़े ने कहा, ‘मेरी जाति के बारे में ऐसी घटिया बातें कही जा रही हैं जिसका ड्रग्स केस से कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले में मेरी मृत माता का भी नाम घसीटा जा रहा है. किसी को भी मेरी जाति और धर्म के बारे में सच जानना है तो वह मेरे पैतृक गांव जाकर मेरे दादा-परदादा के बारे में सच जान सकता है. मैं इस सब के खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रखूंगा. कोर्ट के बाहर मैं ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता.’

समीर वानखेड़े की पत्नी आईं सपोर्ट में

वहीं, वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने उनके सपोर्ट में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘जब आप लहरों के बहाव के दूसरी तरफ तैरते हैं तो हो सकता है कि आप डूब जाएं, लेकिन अगर भगवान आपके साथ हो तो कोई लहर इतनी बड़ी नहीं होती कि आपका कुछ बिगाड़ सके, क्योंकि सिर्फ भगवान को ही सच पता है. सुप्रभात. सत्यमेव जयते.’

https://twitter.com/KrantiRedkar/status/1452565800309571588?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1452565800309571588%7Ctwgr%5Ehb_1_7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Flegendnews.in%2Fkranti-wankhede-gave-a-befitting-reply-to-questions-on-samir-wankhedes-caste-and-religion%2F

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र: कोरोना नियमों में छूट, 22 अक्टूबर से बढ़ेगा दुकानें खोलने का समय, सिनेमा हॉल भी खुलेंगे

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस के 154 नए मामले, 2 लोगों की मौत

महाराष्ट्र सरकार ने किया कोरोना नियमों में बदलाव, लोकल ट्रेन में सफर कर सकेंगे 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र

भाजपा को कांग्रेस पर हमला: राहुल-प्रियंका को नहीं दिखता राजस्थान, झारखंड और महाराष्ट्र में मानवाधिकार का हनन

सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों पर मारा छापा

Leave a Reply