पेट्रोल-डीजल के दामों ने बढ़ाई बोरिंग व्यवसाय की चिंता

पेट्रोल-डीजल के दामों ने बढ़ाई बोरिंग व्यवसाय की चिंता

प्रेषित समय :18:48:39 PM / Wed, Oct 27th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर.  पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते जा रहे दामों ने अब व्यवसायियों की चिंता बढ़ा दी है, खासतौर पर बोरिंग कारोबारी बढ़ते दामों से ज्यादा चितिंत है, यह कारोबार पूरी तरह से चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है.  इस संबंध में बोरिंग व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के रिंग एसोसिएशन ने समदडिय़ा मॉल एक बैठक भी आयोजित की, जिसमें कारोबार को लेकर चर्चा की गई. 

बैठक में रिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चर्चा करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का असर सीधे जनता पर पड़ रहा है, घरों में पीने के पानी से लेकर सिंचाई के लिए खेेतों में होन वाले बोरिंग के कार्य भी प्रभावित होगें, यहां तक कि बोरिंग मशीनों को बंद भी करना पड़ सकता है.  जबलपुर रिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष तरसेमसिंह पप्पू ने शहर में होने वाले बोरिंग के  कार्य को सुचारु रुप से जारी रखने के लिए न चाहते हुए भी मंहगाई के इस दौर में अपना व्यवसाय चौपट होने से बचाने के लिए अपने बोरिंग व केसिंग के दाम बढ़ाने के सुझाव दिए है, वहीं शहरवासियों से कहा कि सभी लोग सहयोग दें ताकि हम भी अपने ड्रिलिंग, केसिंग रेट बढ़ाकर अपना कारोबार चौपट होने से बचा सके.  बैठक में रिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर की महिला का इंदौर के होटल में रेप..!

जबलपुर में किसान पिता को कट्टा अड़ाया, बेटे पर चाकुओं से हमला कर लूटा रुपया, देखे वीडियो

जबलपुर में किसान पर चाकुओं से हमला कर 60 हजार रुपए की लूट, देखे वीडियो

जबलपुर में किसान पर चाकुओं से हमला कर 60 हजार रुपए की लूट

संजय साहू को जबलपुर लोकायुक्त एसपी की कमान

जबलपुर में पकड़ी गई नकली आईल-स्पेयर पार्टस की तीन फैक्टरी..! देखे वीडियो

Leave a Reply