इंस्टीट्यूट बैंकिंग ऑफ पर्सनल सिलेक्शन द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफीसर के 4135 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2021 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन से लेकर उम्मीदवारों के चयन की पूरी प्रक्रिया IBPS द्वारा आयोजित की जा रही है.
गौरतलब है कि भर्ती के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन ओवरसीज, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक में पीओ पदों पर भर्तियां की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती के लिए अप्लाई करने से पहले इसकी अधिसूचना जरूर पढ़ लें. फिलहाल भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे साझा की जा रही है.
भर्ती से जुड़ी जरुरी जानकारियां
-IBPS PO 2021 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. जिनमें प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है. प्रारंभिक परीक्षा 4 से 11 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड नवंबर में जारी किए जायेंगें.
-प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जोकि जनवरी 2022 में प्रस्तावित है.
-मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में सम्मिलित होंगे. जोकि फरवरी/मार्च 2022 में आयोजित की जाएगी. इन सभी प्रक्रियाओं के बाद भर्ती के लिए फाइनल सिलेक्शन लिस्ट अप्रैल 2022 में जारी की जाएगी.
-पदों के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष के बीच रखी गई है. साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार का ग्रेजुएशन अनिवार्य है. इन योग्यताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
-आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹850 आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा. हालांकि एससी एसटी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह ₹175 है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-UPSC में विभिन्न पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर
डाक विभाग में 125 स्पोर्ट्समैन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं पास जल्द करे लें अप्लाई
झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में 400 से अधिक पदों पर वैकेंसी
सेना के ट्रेनिंग मुख्यालय में क्लर्क और एमटीएस पदों पर नौकरियां
WCRMS विवाद: वंशवाद का दाग धोने की कोशिश, अमित भटनागर ने दिया सभी पदों से इस्तीफा
Leave a Reply