बरेली. परिवर्तन यात्रा लेकर बरेली पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने नरियावल में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. नौजवानों को हर परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे. बीए पास होते ही 5 लाख रुपये सरकारी बजट से रोजगार करने के लिए देंगें.
शिवपाल यादव ने कहा कि सत्ता का परिवर्तन होना बहुत जरूरी है. जबसे भाजपा की सरकार आई है तब से प्रदेश और देश की जनता परेशान है. प्रदेश की जनता भुखमरी पर पहुंच चुकी है. चुनाव से पहले जो वायदे किये थे उनमें से कुछ भी पूरा नहीं किया. वहीं शिवपाल ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
शिवपाल ने कहा कि कालेधन के नाम पर किसी को कुछ नहीं मिला. भ्रस्टाचार खत्म करने का वायदा किया था, लेकिन भ्रस्टाचार नहीं रुका. हर सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार बढ़ा है. नौजवानों को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन नहीं मिली. दावत देने पर भी 28 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है. मंहगाई बहुत ज्यादा है. इन्होंने कानून व्यवस्था को सुधारने की बात कही थी, लेकिन प्रदेश में रेप, हत्या, चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. छोटे छोटे रोजगार बन्द हो गए हैं. लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए और आत्महत्या कर रहे हैं.
बिजली की कीमतें लगातार बढ़ी हैं. हमने इसलिए ये परिवर्तन रथ निकाला है कि सत्ता का परिवर्तन करेंगे. हमने सेक्युलर पार्टियों से कहा एक हो जाओ और भाजपा को हटा दो. हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. नौजवानों को हर परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे. बीए पास होते ही 5 लाख रुपये सरकारी बजट से रोजगार करने के लिए देंगें.
शिवपाल ने आगे कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री झूठ बोलते हो, जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री झूठ बोलता हो उस देश का क्या होगा. फिर कहते है देश विकास कर रहा है. मजदूर आत्महत्या कर रहा, गरीब आदमी आत्महत्या कर रहा है. हम जब मंत्री थे तो छोटे छोटे उद्योग करने वालों पर कभी छापा और जुर्माना नहीं पड़ता था, लेकिन अब अधिकारियों को रिश्वत दे दो वरना जुर्माना देना पड़ेगा. रोजगार खत्म होता चला जा रहा है गरीबी बढ़ती चली जा रही है. इसलिए भाजपा को हटाना जरूरी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
लखीमपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को दिया घटना के गवाहों को सुरक्षा देने का निर्देश
यूपी चुनाव में बीजेपी ने अपने सबसे बड़े चाणक्य अमित शाह को उतारा
अभिमनोजः क्या केवल सुनहरे सपने दिखाने से यूपी की सत्ता बच जाएगी?
प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान: यूपी में सरकार बनी तो मुफ्त कराया जाएगा 10 लाख तक का इलाज
प्रधानमंत्री ने दी यूपी को 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात: कहा- आज का दिन आरोग्य की डबल डोज लेकर आया
Leave a Reply