पलपल संवाददाता, जबलपुर. कोरोना के संकट काल में स्वयं की जान की परवाह किये बिना जिन्होंने लोगो की सेवा और मदद की उनका सम्मान कर भारतीय जनता पार्टी ने सही मायने में प्रसंशनीय कार्य किया है यह बात वरिष्ठ समाजसेवी एवँ उद्योगपति कैलाश गुप्ता ने देश मे 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने के उपलक्ष्य में भाजपा जबलपुर महानगर द्वारा आयोजित कोरोना योद्धाओ के सम्मान कार्यक्रम में पार्टी कार्यालय रानीताल में कही.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने आगे कहा कि राजनैतिक दल तो कई है जो अपना सम्मान कराते है किंतु ऐसे समाजसेवी जिन्होंने वैश्विक महामारी के दौर में अपने घर परिवार को छोड़कर सड़को पर आकर लोगो की मदद के लिए हाथ बढ़ाया उनका सम्मान करना अच्छा कार्य है, इससे जहां एक ओर इस तरह के समाज सेवा का कार्य करने वालो को बल मिलता है वही यह दुसरो के लिए भी प्रेरणा बनता है. श्री गुप्ता ने कहा आज जिन लोगो का भी सम्मान हुआ है निश्चित तौर पर वह सेवा और मदद करने वाले योद्धा ही है जिन्हें हम कोरोना योद्धा की उपाधि दी रहे है. कार्यक्रम में प्रीतम सिंह, इंद्रमोहन भाटिया, सीए राजेश जैन, राजेश चंडोक, अनुज जैन, सुधीर अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, सचिन मिश्रा, संजय पटेरिया, राहुल तिवारी, नवनीत नागपाल, प्रिंयका ठगेले, स्नेहा सिंह, चंचल सेन, निधि सक्सेना, आकाश मैकूलाल, अंशुल जैन, जय केशवानी, डॉ संजय असाठी, हर्ष मिश्रा, अंकित पहारिया, चन्दन कोरी आदि का शाल श्रीफल माला से सम्मान किया. कार्यक्रम में डॉ जितेंद्र जामदार, रत्नेश सोनकर, पंकज दुबे, रजनीश यादव, राममूर्ति मिश्रा, संदीप जैन, राजेश मिश्रा, अभयसिंह ठाकुर, कैलाश साहू, अंजू भार्गव, तृष्णा चटर्जी, रंजीत पटेल, प्रणीत वर्मा, संतोषी ठाकुर, डिम्पी विश्वकर्मा, रविंद्र पचौरी, प्रशांत केशरवानी, कमलेश अग्रवाल, संजय नाहतकर, राजेश ठाकुर, आजाद साहू, चित्रकान्त शर्मा, राजकुमार गुप्ता, सुरेन्द्र सैनी, राहुल दुबे, योगेश बिलोहा, कौशल सूरी, अतुल जैन दानी, प्रमोद चौहटेल, संतोष झारिया, शशिकांत सोनी, सुषमा पटेल, रूपा राव, सुमन यादव, उज्जवल पचौरी, चक्रेश नायक, दीप महदेले, समर्थ तिवारी, जीतू कटारे, श्रीकान्त साहू, रवि शर्मा उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दमोह से जबलपुर पहुंचे तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद..!
जबलपुर की महिला का इंदौर के होटल में रेप..!
जबलपुर में किसान पिता को कट्टा अड़ाया, बेटे पर चाकुओं से हमला कर लूटा रुपया, देखे वीडियो
जबलपुर में किसान पर चाकुओं से हमला कर 60 हजार रुपए की लूट, देखे वीडियो
Leave a Reply