जम्मू कश्मीर. जम्मू कश्मीर में भीषण सड़क हादसा हो गया. ठथरी से डोडा जा रही मिनी बस के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची एंबुलेंस घायलों को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गई है. एडिशनल एसपी डोडा ने बताया कि राहत बचाव अभियान जारी है.
हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में ठथरी के पास एक सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. सिंह ने कहा कि अभी-अभी डीसी डोडा विकास शर्मा से बात की है. घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया जा रहा है. आगे जो भी सहायता की आवश्यकता होगी वो उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख लोगों की जान गंवाने वालों के परिजनों को दिए जाएंगे, वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला, 5 लोग जख्मी
अमित शाह ने किया जम्मू-कश्मीर के लिए 15 हजार करोड़ की योजना का ऐलान, कहा- विकास का युग शुरू
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान घायल, शोपियां में एक आम नागरिक की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना, किसानों के लिए एडवाइजरी जारी
जम्मू-कश्मीर में NIA करेगी माखन लाल बिंदरू और वीरेंद्र पासवान की हत्या की जांच
Leave a Reply