देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने भारतीय बाजार में नई पल्सर 250 और पल्सर 250एफ को 28 अक्टूबर यानी आज लॉन्च कर दी है. बता दें कि कंपनी ने लॉन्च से पहले बाइक के कई टीजर जारी किए थे. बजाज ने इस बाइक को दो वेरियंट्स में लॉन्च किया है. इसमें एक सेमी फेयर्ड मॉडल RS या 250F बैज के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं दूसरा मॉडल NS नेमप्लेट के साथ है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
डिजाइन
Bajaj Pulsar 250 में हेडलैंप और LED DRLs जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई पल्सर में मौजूदा पल्सर 220F मॉडल जैसा डिजाइन दिया गया है. नई पल्सर 250 में कई राइडिंग मोड्स के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फुली डिजिटल कंसोल मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक जहां पल्सर 250 में नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल मिलेगा, वहीं पल्सर 250F में सेमी-फेयर्ड सेटअप दिया जाएगा.दोनों मॉडलों में एक ही इंजन और फीचर सेटअप होगा लेकिन बाहरी डिजाइन और स्टाइल के मामले में दोनों बाइक्स अलग होंगी.
नई पल्सर 250 की कीमत लगभग 1.38 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास है, जबकि सेमी फेयर्ड पल्सर 1.45 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत है. भारत में पल्सर 220F की कीमत 1.32 लाख रुपये है. बता दें कि ये बाइक्स मुख्य रूप से KTM 200 Duke, Suzuki Gixxer 250 और Yamaha FZ25 को टक्कर देगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दुनिया की सबसे सस्ती Electric Car! जो 300 किमी की देती है रेंज
भारत में 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा TVS का नया 125cc स्कूटर
ओला ने एक दिन में की 600 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री
Aprilia SR 160 स्कूटर में कंपनी ने जोड़ा नया फीचर, फेस्टिव सीजन में होगा लॉन्च
Ather 450+ इलेक्ट्रिक स्कूटर इस राज्य में हुआ सस्ता, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी
Yamaha ने भारत में लॉन्च कीं दो शानदार स्कूटर्स, जानिए इनकी कीमत
Leave a Reply