पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) व लोकायुक्त की टीम ने दो रिश्वतखोरों को पकड़ा है, जो बिना रुपया लिए काम नहीं करते रहे. ईओडब्ल्यू ने घुघरी जिला मंडला में पटवारी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है तो लोकायुक्त की टीम ने कृषि उपज मंडी विजय नगर में उपयंत्री को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. दोनों विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से रिश्वतखोर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है.
घुघरी जिला मंडला में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी-
घुघरी जिला मंडला रविन्द्र कुमार को स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के निर्माण को रोककर दोबारा निर्माण शुरु करने के लिए पटवारी अमित पन्ना ने 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. रविन्द्र कुमार ने पहले तो रिश्वत देने से इंकार कर दिया, जिसके चलते उसके काम को पटवारी द्वारा रोक दिया गया, इसके बाद रविन्द्र सिंह ने ईओडब्ल्यू के कटंगा स्थित आफिस पहुंचकर अधिकारियों से शिकायत की, इसके बाद आज 25 हजार रुपए की रिश्वत लेकर कार्यालय पहुंचा और पटवारी अमित पन्ना को रुपए दिए, तभी लोकायुक्त टीम के डीएसपी मंजीत सिंह, इंस्पेक्टर प्रेरणा पांडेय, स्वर्णजीतसिंह धामी, लक्ष्मी यादव, एसआई विशाखा तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. ईओडब्ल्यू की टीम को देखते ही पटवारी रिश्वत के 25 हजार रुपए फेंककर विवाद करने लगा, जिसे समझाइश देते हुए शांत करा गया है, ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से आफिस में हड़कम्प मचा रहा.
जबलपुर कृषि उपज मंडी कार्यालय में 35 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया उपयंत्री-
इसी तरह जबलपुर के न्यू मिलौनीगंज क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी संदीप पिता बालकिशन सुहाने उम्र 48 वर्ष ने कृषि उपज मंडी विजय नगर में निर्मित दुकान का मूल्याकंन व मद परिवर्तन के लिए कटंगा स्थित कृषि विपणन बोर्ड संभागीय कार्यालय में आवेदन दिया. जिसपर पदस्थ उपयंत्री रमाशंकर पिता स्वर्गीय भागवत प्रसाद अग्रिहोत्री उम्र 58 वर्ष ने कार्य करने के लिए 35 हजार रुपए रिश्वत की मांग की.
संदीप ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की, इसके बाद आज संदीप सुहानी 35 हजार रुपए विजय नगर स्थित कृषि उपजमंडी कार्यालय पहुंचा, जहां पर उपयंत्री रमाशंकर अग्रिहोत्री पहले से बैठे रहे, जैसे ही संदीप ने रिश्वत के 35 हजार रुपए दिए, तभी लोकायुक्त की टीम के डीएसपी जेपी वर्मा, इंस्पेक्टर आस्कर किंडो, सुरेन्द्र भदौरिया, आरक्षक अमित गावडे, विजयसिंह विष्ट व राकेश विश्वकर्मा ने दबिश देकर उपयंत्री रमाशंकर अग्रिहोत्री उम्र 58 वर्ष को रंगे हाथ पकड़ लिया. उपयंत्री के रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर मंडी परिसर में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते अधिकारी, कर्मचारी से लेकर व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नवजोत कौर का कैप्टन पर बड़ा आरोप, रिश्वत के पैसों से अरुसा आलम को गिफ्ट देते थे अमरिंदर?
जबलपुर: सिहोरा का रिश्वतखोर क्लर्क, 20 हजार की घूस लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की कार्रवाई
रिश्वत लेते पकडऩे जाने पर लोकायुक्त टीम से विवाद करने लगा पटवारी..! देखे वीडियो
मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ईई को लोकायुक्त ने एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
Leave a Reply