जबलपुर जनपद शिक्षा केंद्र ग्रामीण में लोकायुक्त की दबिश, रिश्वत लेते पकड़ा गया विकासखंड स्त्रोत समन्वयक

जबलपुर जनपद शिक्षा केंद्र ग्रामीण में लोकायुक्त की दबिश, रिश्वत लेते पकड़ा गया विकासखंड स्त्रोत समन्वयक

प्रेषित समय :15:34:18 PM / Mon, Oct 18th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित जनपद शिक्षा केन्द्र ग्रामीण के आफिस में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब लोकायुक्त पुलिस की टीम ने विकास स्त्रोत समन्वयक ठाकुर प्रसाद पटेल को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. उक्त रिश्वत की राशि किसी और से नहीं बल्कि आफिस के ही एकाउटेंट से ले रहा था.

लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास ने बताया कि जनपद शिक्षा केन्द्र ग्रामीण के आफिस में पदस्थ एकाउंटेंट से कार्यालय की विभिन्न मदों के बिलों को नियम विरुद्ध लगाकर भुगतान की 60 प्रतिशत राशि व कारण बताओ नोटिस के निराकरण के एवज में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र  ठाकुर प्रसाद पटेल ने 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, जिसपर एकाउंटेंट विक्रम सिंह चौहान ने एसपी लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की. इसके बाद आज रिश्वत की पहली किश्त 6 हजार रुपए लेकर विक्रम सिंह चौहान आफिस पहुंचे और ठाकुर प्रसाद पटेल को दिए, जैसे ही ठाकुर प्रसाद ने 6 हजार रुपए लिए तभी लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमलसिंह उईके, आस्कर किंडो, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान, विजय बिष्ट व जीतसिंह ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही ठाकुर प्रसाद ने रिश्वत की राशि फेंककर अधिकारियों से विवाद करना शुरु कर दिया, जिन्हे कानूनी कार्यवाही में दखल न देने की समझाइश देकर शांत कराया गया. ठाकुर प्रसाद के रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर से आसपास के आफिसों में हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते जनपद शिक्षा केन्द्र ग्रामीण के कार्यालय में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की भीड़ जमा हो गई, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. लोकायुक्त टीम के अधिकारियों का कहना है कि आफिस में उनके अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

Leave a Reply