सोने की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, चांदी भी चमकी

सोने की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, चांदी भी चमकी

प्रेषित समय :16:24:39 PM / Thu, Oct 21st, 2021

नई दिल्ली. कमजोर डॉलर के चलते आज सोने की चमक में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली सराफा बाजार में आज गुरुवार 21 अक्टूबर को सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 7 रुपये की मामूली बढ़त रही. इस बढ़ोतरी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 46503 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव  46496 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे. सोने के साथ-साथ आज चांदी की भी चमक मजबूत हुई.

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी की भी चमक बढ़ी. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 198 रुपये की तेजी रही. इस तेजी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 63,896 रुपये तक पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 63,698 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.

वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड की चमक मामूली बढ़ी है जबकि चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1783 अमेरिकी डॉलर (1.33 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुई जबकि चांदी 24.18 अमेरिकी डॉलर (1809.90 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने की कीमत में तेजी, चांदी के भाव भी बढ़े

जबलपुर में डिश वॉश करने आए युवक सोने के जेवर ले उड़े..!

सोने की कीमत में आयी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

जानवरों के साथ सोने का मिल रहा है मौका, एनिमल लॉज में लाखों देने को तैयार हैं लोग

सोने के भाव में आयी 226 रुपये की गिरावट, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

सोने के भाव में तेज गिरावट, चांदी के दाम में भी आयी कमी

सोने की कीमत में हुई 10,000 रुपये की भारी गिरावट

Leave a Reply