दुनिया का पहला कंडोम जिसे महिला और पुरुष दोनों पहन सकेंगे, इसे ड्रेसिंग में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल से बनाया गया

दुनिया का पहला कंडोम जिसे महिला और पुरुष दोनों पहन सकेंगे, इसे ड्रेसिंग में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल से बनाया गया

प्रेषित समय :17:26:53 PM / Sat, Oct 30th, 2021

कुआलालम्पुर. मलेशिया के डॉक्टर ने दुनिया का पहला ऐसा कंडोम तैयार किया है जिसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकेंगे.  इसे ऐसे मेडिकल ग्रेड मैटेरियल पॉलियूरेथन से तैयार किया गया है जिसका प्रयोग चोट और घाव की ड्रेसिंग के लिए किया जाता है.  एक कंडोम की कीमत 135 रुपए बताई गई है. 

इसे तैयार करने वाले मलेशिया के गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. जॉन टैंग इंग का कहना है, नई तरह कंड्रोम जनसंख्या वृद्धि को कंट्रोल करने के साथ सेक्स के दौरान फैलने वाली बीमारियों को भी रोकेगा.  इसका नाम वॉन्डालीफ यूनिसेक्स कंडोम रखा गया है.  यह मलेशिया की मार्केट में यह उपलब्ध है. 

वॉन्डालीफ यूनिसेक्स कंडोम की 3 बड़ी बातें

एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन का दावा- जॉन कहते हैं, इस कंडोम में चिपकने वाली खास तरह की कवरिंग है.  इस कवरिंग की मदद यह महिलाओं की वेजाइना और पुरुषों के पेनिस से चिपकता है.  ऐसी स्थिति में कपल को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिलता है. 

फटने का खतरा नहीं- दावा किया गया है कि आम कंडोम के मुकाबले के इसका ऊपरी हिस्सा ज्यादा मजबूज है, इसलिए इसके फटने का खतरा न के बराबर है.  इसे पुरुष आम कंडोम की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे.  महिलाओं के लिए इसके इस्तेमाल का तरीका अलग है.  इसे डॉक्टर्स की तरफ से जारी वीडियो से समझा जा सकता है. 

जल्द ही दुनियाभर में पहुंचाने की तैयारी- नया कंडोम फिलहाल मलेशिया की मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन दुनियाभर के दूसरे देशों में इसे सुरक्षा के मानकों पर परखा जा रहा है, ताकि इसे जल्द से जल्द मार्केट में उपलब्ध कराया जा सके.  दिसम्बर से इसे वॉन्डालीफ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. 

अनचाही प्रेग्नेंसी रोकी जा सकेंगी

डॉ. जॉन कहते हैं, अब तक इस कंडोम पर हुए क्लीनिकल ट्रायल के जो नतीजे सामने आए हैं उससे मैं काफी उत्साहित हूं.  यह जनसंख्या को कंट्रोल करने में अहम भूनिका निभाएगा, खासकर महिलाएं को लिए यह बेहतर कंट्रासेप्टिव साबित होगा.  यह अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकेगा. 

ट्रायल रिपोर्ट कहती है, इसका इस्तेमाल करते वक्त महिला और पुरुष को इसका अहसास तक नहीं होता.  हालांकि यह कितना सुरक्षित है, वॉन्डालीफ कंपनी ने इससे जुड़े किसी तरह के आंकड़े पेश नहीं किए हैं.  डॉ. जॉन का दावा है, पॉलियूरेथन मजबूत, फ्लेक्सिबल और वाटरप्रूफ होता है.  इसलिए इससे तैयार कंडोम बेहतर सुरक्षा देता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आश्चर्यजनक: पतियों को कंडोम नहीं लगाने देती है ये महिला, 22 साल में पैदा कर चुकी है 11 बच्चे

यूएसए में कंडोम के यूज को लेकर लागू हुआ अजीब नियम, दुनिया में ऐसा पहली बार

भेड़ की आंत से बना विश्व का सबसे महंगा कंडोम, कीमत 44 हजार रूपये

पालतू घोड़ी से कंडोम लगाकर पोता करता था रोमांस, दादी ने लिया बड़ा एक्शन

पुणे के गांव में महिलाओं से 4 महीने तक प्रेग्नेंट न होने को कहा गया, घर-घर जाकर बांटे जा रहे कंडोम, ताकि जीका वायरस से हो बचाव

एक कंडोम ने सुलझाया अंधा रेप और हत्या का केस, फिल्मी स्टाइल में सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी

Leave a Reply