शेयर मार्केट में दीवाली: सेंसेक्स में 832 तो निफ्टी में 258 अंक का बड़ा उछाल, आईटी-बैंकिंग स्टॉक्स में आई तेजी

शेयर मार्केट में दीवाली: सेंसेक्स में 832 तो निफ्टी में 258 अंक का बड़ा उछाल, आईटी-बैंकिंग स्टॉक्स में आई तेजी

प्रेषित समय :16:53:32 PM / Mon, Nov 1st, 2021

मुंबई. भारतीय शेयर बाजारों में आज यानी 1 नवंबर 2021 को शानदार तेजी का रुख देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 831.53 अंक यानी 1.40 फीसदी के बड़े उछाल के साथ 60,138.46 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सजेंच का निफ्टी भी आज 258.00 अंक यानी 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 17,929.70 के स्तर पर बंद हुआ. आज बैंकिंग, ऑटो और आईटी स्टॉक्स समेत सभी सेक्टर में तेजी दर्ज की गई.

निफ्टी बैंक 39 हजार के पार हुआ बंद

निफ्टी आईटी, बैंक और ऑटो समेत सभी सेक्टर के शेयरों में आज तेजी दर्ज की गई है. निफ्टी बैंक 648.20 अंक की बढ़त के साथ 39,763.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी आईटी 881.15 अंक बढ़कर 35289.90 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी ऑटो में 1.09 फीसदी यानी 123.55 अंक की तेजी दर्ज की गई और ये 11421.00 के स्?तर पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप में भी आज तेजी का रुख देखने को मिला. ये 1.11 फीसदी यानी 310.25 अंक बढ़कर 28,293.05 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ 25,720.18 अंक पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दूसरे दिन भी शेयर मार्केट में बढ़त, सेंसेक्स 383 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,250 अंक के पार

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में फिर तेजी, 145 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

शेयर मार्केट में गिरावट जारी: सेंसेक्स 102 अंक टूटा, निफ्टी 18,100 के पास पहुंचा

शेयर मार्केट की बदली चाल, लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

शेयर मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स 460 पॉइंट चढ़कर 61,765 पर और निफ्टी 138 पॉइंच चढ़कर 18,477 पर बंद

शेयर मार्केट नई ऊंचाई पर: सेंसेक्स में 453 अंक की बढ़त, निफ्टी 18150 के ऊपर हुआ बंद

Leave a Reply