देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 10 हजार पर पहुंचा आंकड़ा

देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 10 हजार पर पहुंचा आंकड़ा

प्रेषित समय :11:41:41 AM / Tue, Nov 2nd, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 10 हजार 423 मामले पाए गए. हालांकि इस समयावधि में 443 लोगों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हो गई. वहीं इस दौरान 15 हजार 21 लोग ठीक होकर घर लौटे.

मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 1 लाख 53 हजार 776 मामले एक्टिव हैं, वहीं अब तक कुल 4 लाख 58 हजार 880 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना से 3 करोड़ 36 लाख 83 हजार 581 लोग डिस्चार्ज हुए. जानकारी दी गई कि देश में अब तक कोरोना के कुल 3 करोड़ 42 लाख 96 हजार 237 मामले पाए जा चुके हैं.

वहीं ICMR ने बताया कि अब तक 61 करोड़ 2 लाख 10 हजार 339 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. वहीं सोमवार को 10 लाख 9 हजार 45 सैंपल्स की जांच हुई. वहीं ICMR ने बताया कि अब तक 61 करोड़ 2 लाख 10 हजार 339 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक 1 अरब 6 करोड़ 85 लाख 71 हजार 879 खुराकें दी जा चुकी हैं. जिसमें से सोमवार को 52 लाख 39 हजार 444 खुराकें दी गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण के लिए योग्य आबादी के 78 प्रतिशत हिस्से को टीके की पहली खुराक, जबकि 38 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. उन्होंने इसे एक असाधारण उपलब्धि बताते हुए कहा कि भारत वायरस को शिकस्त देने के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में आज आए कोरोना के 12 हजार 514 नए मामले, 248 दिनों में सबसे कम

देश में आज आए कोरोना के 12 हजार 514 नए मामले, 248 दिनों में सबसे कम

उर्मिला मातोंडकर हुईं कोरोना पॉजिटिव, बोलीं- दिवाली के मौके पर खास ख्याल रखें

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्री कर सकेंगे मुंबई लोकल ट्रेन का सफर

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 830 केस दर्ज, 446 की मौत

Leave a Reply