अफगानिस्तान: नाबालिग बेटियों को बेच रहे लोग, 70 साल तक के आदमियों से हो रही शादी

अफगानिस्तान: नाबालिग बेटियों को बेच रहे लोग, 70 साल तक के आदमियों से हो रही शादी

प्रेषित समय :10:15:21 AM / Thu, Nov 4th, 2021

तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में आर्थिक संकट इतना अधिक बढ़ गया है और अब इसी परेशानी के गंभीर परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. लोग शादी के लिए अपनी छोटी बच्चियों को बेच रहे हैं. हाल के महीनों में विस्थापित हुए कई अफगान गरीबी और भुखमरी से जूझ रहे हैं. परिवार के बाकी लोगों का पेट भरने के लिए ये लोग अपनी नाबालिग बच्चियों को बेच रहे हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, महज 9 साल की एक बच्ची को बीते महीने 55 साल के आदमी को बेचा गया. बच्ची का परिवार बागलान प्रांत के एक कैंप में रहता है. परिवार में आठ सदस्य हैं. तालिबान के आने के बाद ये लोग मुश्किल से घर का खर्च निकाल पाते हैं. क्योंकि इस संगठन के आने से देश को मिलने वाली विदेशी मदद भी रुक गई है. एक इंटरव्यू में इस बच्ची के पिता ने बताया कि वह कुछ महीने पहले अपनी एक 12 साल की बच्ची को भी बेच चुके हैं. और अब उन्हें 9 साल की दूसरी बेटी को बेचना पड़ा है, ‘ताकि परिवार के लोगों को जिंदा’ रखा जा सके. उन्होंने कहा कि अपने इस फैसले के कारण वो टूट गए हैं. ये एक शर्म से भरा काम है.

दूसरी ओर जिस बच्ची को बेचा गया है, उसका कहना है कि वह पढ़ लिखकर टीचर बनना चाहती है. लेकिन उसके परिवार ने अपने आर्थिक संकट के कारण उसके सपनों को आग लगा दी है. बच्ची से जब बुजुर्ग व्यक्ति से हो रही उसकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया कि तो उसने कहा कि वह काफी डरी हुई है. उसे इस बात का डर है कि वो शख्स उसके साथ मारपीट करेगा और जबरन घर का काम करवाएगा. हालांकि बाद में इस मासूम को खरीदने के लिए ये बूढ़ा शख्स घर आया. उसने परिवार को भेड़, जमीन और कैश के तौर पर 2,200 डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) दिए. फिर वह बच्ची को अपने साथ ले गया. इस बच्ची के पिता ने खरीददार से कहा, ‘अब ये आपकी दुल्हन है. इसका ख्याल रखिएगा. इसे मारिएगा मत’.

70 साल के आदमी को बेचा गया

बच्चियों को बेचने की ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती. पड़ोस के घोर प्रांत में भी एक 10 साल की नाबालिग बच्ची को बेचा गया है. परिवार ने पैसे के लिए उसकी 70 साल के आदमी से शादी करा दी. हालांकि इस लड़की ने कहा कि वो परिवार से दूर नहीं जाना चाहती लेकिन फिर भी उसके साथ ऐसा होता है, तो वह खुद को मार देगी. रिपोर्ट के अनुसार, देश के दूसरे कई हिस्सों से भी ऐसे ही खबर सामने आ रही हैं. तालिबान ने भी महिलाओं के काम करने और लड़कियों के पढ़ाई करने पर रोक लगा दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान में शादी पर म्यूजिक बजाने की सजा, तालिबानियों ने 13 लोगों को उतारा मौत के घाट

प्रतिबंधित पाकिस्तान तालिबान को बढ़ावा न दे इमरान सरकार: मलाला

अफगानिस्तान में बढ़ रही भुखमरी, अब काम के बदले खाना देगा तालिबान

काबुल समेत अफगानिस्तान के कई प्रांत में बिजली गुल, तालिबान ने नहीं चुकाया करोड़ों डॉलर का बिल

तालिबान की पाकिस्तान को चेतावनी: पीआईए ने किराया कम नहीं किया तो लगा देंगे प्रतिबंध

Leave a Reply