अफगानिस्तान में शादी पर म्यूजिक बजाने की सजा, तालिबानियों ने 13 लोगों को उतारा मौत के घाट

अफगानिस्तान में शादी पर म्यूजिक बजाने की सजा, तालिबानियों ने 13 लोगों को उतारा मौत के घाट

प्रेषित समय :15:51:18 PM / Sun, Oct 31st, 2021

नेंगरहार. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान की क्रूरता कम नहीं हो रही है. हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. तालिबान के लड़ाकों ने एक शादी में म्यूजिक बजाने पर 13 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यह ताजा मामला अफगानिस्तान के नेंगरहार प्रांत का है. वहीं इस बात की जानकारी अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

अमरुल्लाह सालेह ने ट्विटर पर लिखा, तालिबान लड़ाकों ने नेंगरहार में एक शादी की पार्टी में म्यूजिक बजाने पर 13 लोगों की हत्या कर दी. हम निंदा करके अपना क्रोध व्यक्त नहीं कर सकते. 25 साल तक पाकिस्तान ने उन्हें अफगान संस्कृति को खत्म करने और हमारी धरती पर कब्जा करके ISI के कट्टर शासन की स्थापना के लिए ट्रेनिंग दी. जो अब अपना काम कर रहे हैं. तालिबान का क्रूर शासन लंबे समय तक नहीं चलने वाला. दुर्भाग्य से इस शासन के अंत तक अफगानिस्तान के लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

बता दें कि साल 1996 से 2001 के बीच जब अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन था तो, उन्होंने संगीत पर प्रतिबंध लगाया हुआ था. हालांकि, नई सरकार ने अभी तक इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राशिद खान और मुजीब उर रहमान के दम पर अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया

अफगानिस्तान में बढ़ रही भुखमरी, अब काम के बदले खाना देगा तालिबान

अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत खलीलजाद ने दिया इस्तीफा, थॉमस वेस्ट लेंगे उनकी जगह

वार्म अप मुकाबले में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की धमाकेदार जीत

अफगानिस्तान मुद्दे पर अगले महीने दिल्ली में बैठक, पाकिस्तान को भी भेजा गया न्योता

अफगानिस्तान के कंधार में ब्लास्ट, लगातार दूसरे शुक्रवार को शिया मस्जिद में धमाका, 32 लोगों की मौत

Leave a Reply