इराकी पीएम के घर पर ड्रोन से हमला, मुस्‍तफा कदीमी पूरी तरह सुरक्षितः रिपोर्ट

इराकी पीएम के घर पर ड्रोन से हमला, मुस्‍तफा कदीमी पूरी तरह सुरक्षितः रिपोर्ट

प्रेषित समय :09:52:48 AM / Sun, Nov 7th, 2021

बगदाद. इराक के प्रधानमंत्री मुस्‍तफा अल कदीमी के घर पर हमला किया गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इस हमले को ड्रोन में लदे विस्‍फोटक के जरिये अंजाम दिया गया, जिस समय यह हमला हुआ उस समय पीएम कदीमी घर पर ही मौजूद थे. इराकी सेना ने इस हमले को असफल हमला करार दिया है. हालांकि इराकी प्रधानमंत्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. वहीं बगदाद के ग्रीन जोन क्षेत्र के बाहर डेरा डाले ईरान समर्थक शिया लड़ाकों के समर्थकों और दंगा विरोधी पुलिस के बीच शुक्रवार को झड़प हुई थी, जो बाद में हिंसक हो गई.

इस घटना में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें ज्यादातर इराकी सुरक्षा बलों के सदस्य हैं. प्रदर्शनकारियों ने पिछले महीने के संसदीय चुनावों के परिणामों में मिली हार को खारिज कर दिया. चुनाव में ईरान समर्थक लड़ाकों को सबसे बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार तड़के झड़प में घायल हुए लोगों में ज्यादातर दंगा रोधी पुलिस बल के सदस्य थे. यह स्पष्ट नहीं है कि शुक्रवार को झड़प किस वजह से हुई. तीन सप्ताह से अधिक समय से ग्रीन जोन क्षेत्र के बाहर डेरा डाले प्रदर्शनकारियों की रैलियों के बीच इराकी बलों के साथ झड़प के एक दिन बाद शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों और इराकी बलों के बीच गोलीबारी की खबरें आईं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्सर्जन में कमी के लक्ष्यों की विश्वसनीयता बढ़ाना है SBTi के नए नेट जीरो मानक का उद्देश्य

टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की खराब शुरुआत, 40 रनों पर गिरे तीन विकेट

टी-20 विश्व कप में कप्तान कोहली फिर हारे टॉस, न्यूजीलेेंड ने दिया भारत को बैटिंग का न्यौता

Leave a Reply