पीएम मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 70 फीसदी अप्रूवल के साथ टॉप पर

पीएम मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 70 फीसदी अप्रूवल के साथ टॉप पर

प्रेषित समय :11:14:59 AM / Sun, Nov 7th, 2021

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं. मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी 70 फीसदी अप्रूवल के साथ टॉप पर हैं. पीएम मोदी को दुनिया भर में वयस्कों के बीच सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है. मॉर्निंग कंसल्ट ने साल 2019 में डेटा जुटाना शुरू किया था.

मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर 66 फीसदी रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी 58 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल 54 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन 47 फीसदी के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन 44 फीसदी के साथ छठे स्थान पर हैं. कनाडा के जस्टिन ट्रूडो 43 फीसदी के साथ सातवें स्थान पर हैं जबकि यूनाइटेड किंगडम के बोरिस जॉनसन 40 फीसदी के साथ दसवें स्थान पर हैं.

वैश्विक नेताओं की रेटिंग-

नरेंद्र मोदी- 70 फीसदी

लोपेज ओब्राडोर- 66 फीसदी

मारियो ड्रैगी- 58 फीसदी

एंजेला मर्केल- 54 फीसदी

स्कॉट मॉरिसन- 47 फीसदी

जस्टिन ट्रूडो- 45 फीसदी

जो बिडेन- 44 फीसदी

फुमियो किशिदा- 42 फीसदी

मून जे-इन- 41 फीसदी

बोरिस जॉनसन- 40 फीसदी

पेड्रो सांचेज़- 37 फीसदी

 इमैनुएल मैक्रों- 36 फीसदी

जायर बोल्सोनारो- 35 फीसदी

मॉर्निंग कंसल्ट एक पॉलिटिकल इंटेलिजेंस रेटिंग कंपनी है. यह ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकारी नेताओं के लिए रेटिंग को ट्रैक करती है. साप्ताहिक आधार पर यह कंपनी 13 देशों के डेटा को अपडेट करती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्सर्जन में कमी के लक्ष्यों की विश्वसनीयता बढ़ाना है SBTi के नए नेट जीरो मानक का उद्देश्य

टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की खराब शुरुआत, 40 रनों पर गिरे तीन विकेट

टी-20 विश्व कप में कप्तान कोहली फिर हारे टॉस, न्यूजीलेेंड ने दिया भारत को बैटिंग का न्यौता

Leave a Reply