दोस्त को दहेज में 20 लाख मिले है, हमें भी चाहिए, प्रताड़ित महिला ने थाना पहुंची

दोस्त को दहेज में 20 लाख मिले है, हमें भी चाहिए, प्रताड़ित महिला ने थाना पहुंची

प्रेषित समय :19:33:22 PM / Sun, Nov 7th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ओमती थाना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवक ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरु कर दिया कि उसके दोस्त को दहेज में 20 लाख रुपए मिले है, उसे सिर्फ 11 लाख रुपए मिले, अब युवक को भी पत्नी के मायके पक्ष से और रुपया चाहिए. लगातार प्रताडि़त हो रही बहू अनुपमा यादव ने ओमती थाना में शिकायत की है, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपीईबी कालोनी रामपुर निवासी अनुपमा यादव उम्र 24 वर्ष की शादी 29 जून 2020 को नार्थ सिविल लाइन निवासी रोहित पाली से हुई है, शादी के वक्त मायके पक्ष ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, शादी के कुछ दिन बाद से ही पति रोहित ने ताना मारना शुरु कर दिया कि उसके दोस्त को दहेज में 20 लाख रुपए मिले है, उसकी तुलना में तो कुछ भी नही मिला, यहां तक कि सास प्रमिला व ननद प्रियंका भी प्रताडि़त करने लगे. इस बीच रोहित को पता चला कि मायके वालों ने एसआईसी से लोन लिया है, जिसपर रोहित द्वारा 11 लाख रुपए की मांग की जाने लगी, अनुपमा ने मना किया तो उसे घर से भगा दिया गया, 24 अक्टूबर करवाचौथ के दिन अनुपमा पूजा करने ससुराल आई तो घर के अंदर आने नहीं दिया. महिला अनुपमा ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल वालों द्वारा की गई मारपीट के चलते उसका गर्भपात भी हो गया. पति रोहित द्वारा लगातार प्रताडि़त किए जाने से परेशान होकर अनुपमा ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भोपाल: ससुराल वालों ने बहु से कहा- तुम्हारा निकाह संविदा पर, 6 माह का ट्रायल पूरा करो, दहेज के लिए किया प्रताडि़त

हरियाणा के सोनीपत में पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का किया मुकदमा तो पूरे परिवार ने खाया जहर

दहेज के लिए पत्नी को कोबरा से डसवाकर मारने वाला पति दोषी करार, बुधवार को सजा का ऐलान

पर्सनल लॉ बोर्ड ने की मुसलमानों से अपील, शादी में दहेज नहीं लड़कियों को प्रॉपर्टी में दें हिस्सेदारी

SC बोला- चरित्र में सुधार करना है उद्देश्य, दूसरी पत्नी को मुआवजा-भत्ता देने पर दहेज प्रताड़ना की सजा माफ

Leave a Reply