भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दहेज प्रताडऩा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां ससुरालियों ने बहु के साथ संविदा कर्मी जैसा व्यवहार किया और कहा कि अभी तुम 6 माह के ट्रायल पर हो. संतुष्ट होने पर ही परमानेंट बहु का दर्जा देेंगे. साथ ही दहेज में कार लाने के लिए भी प्रताडि़त किया.
भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में नवविवाहिता ने पति, ससुर और बुआ सास पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगते हुए शिकायत की है. आरोप है कि ससुराल वाले ताना मारते थे कि तुम्हें नौकरी की तरह 6 महीने के ट्रायल पर रखा है. तुम्हारा निकाह ट्रायल बेस पर किया है. तुम अभी इस घर की बहू नहीं हो पाई हो. 6 महीने बाद तुम परमानेंट बहू बनोगी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है.श्यामला हिल्स इलाके में रहने वाली नरगिस (परिवर्तित नाम) का है. 29 वर्षीय नरगिस का विवाह 02 जनवरी 2021 को इस्लामिक रीति रिवाज से बड़ौदा की एक निजी कंपनी में काम करने वाले तालिब के साथ हुआ था. पिता ने शादी में करीब 50 लाख रुपए खर्च किए थे. ससुराल वालों को जेवर और गृहस्थी का सामान आदि दिया था.
शादी के कुछ समय बाद ही पति तालिक मुस्ताक रिजवी, ससुर मुस्ताक रिजवी और बुआ सास फलक रिजवी ने नरगिस पर कार लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इसके लिए उससे 15 लाख रुपए की मांग की जा रही है. नरगिस ने कहा कि मेरे पति और ससुर मुझसे कहने लगे कि कार के पैसे लेकर आओ या अलग हो जाओ या हम जैसे रखें, वैसे नौकरानी बनकर रहो.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें
घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
Leave a Reply