शुरुआती तेजी के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

शुरुआती तेजी के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

प्रेषित समय :10:35:25 AM / Mon, Nov 8th, 2021

नई दिल्ली. एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच आज 8 नवंबर को घरेलू मार्केट में कारोबार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. हालांकि शुरुआती तेजी के बाद फिर इसमें गिरावट आ गई. सेंसेक्स इस समय 159.43 अंकों की फिसलन के साथ 59,908.19 और निफ्टी 44.90 अंकों की गिरावट के साथ 17,871.90 पर है.

कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एसबीआई, टाटा मोटर्स, सन टीवी और गेल इंडिया जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. आज अरबिंदो फार्मा, ब्रिटानिया, ई कॉम इंफोटेक, सोभा, उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक और वीमार्ट समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे जिसके चलते इन पर भी आज फोकस रहेगा.

आज देश का सबसे बड़ा आईपीओ खुल गया है. देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस का 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ आज खुल गया और यह आईपीओ 10 नवंबर तक खुला रहेगा. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 6 शेयरों का लॉट साइज तय किया है यानी कि निवेशकों को कम से कम 12900 रुपये का निवेश करना होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 257 पॉइंट्स गिरकर 59,771 पर बंद, निफ्टी 17,829 पर बंद,यह शेयर्र्स सबसे ज्यादा टूटे

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 109 अंक गिरकर 60,029 पर बंद हुआ, निफ्टी 17,888 पर बंद हुआ, स्टील कंपनियों के शेयर्स टूटे

शेयर बाजार में जारी है तेजी, सेंसेक्स में आया 250 अंकों का उछाल

शेयर मार्केट में दीवाली: सेंसेक्स में 832 तो निफ्टी में 258 अंक का बड़ा उछाल, आईटी-बैंकिंग स्टॉक्स में आई तेजी

सेंसेक्स में आया उछाल, निफ्टी की भी तेज शुरुआत

Leave a Reply