मुंबई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 257 पॉइंट्स गिर कर 59,771 अंक पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59 अंक गिरकर 17,829 पर बंद हुआ. बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. सेंसेक्स आज सुबह 150 पॉइंट्स ऊपर खुला था. दिन में इसने 60,361 का हाई भी बनाया. पर दोपहर बाद बाजार में गिरावट शुरू हो गई. बाजार की गिरावट का कारण दिवाली और लंबी छुट्टी को माना जा रहा है. निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 17,947 पर खुला था.
दोपहर बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई है. बैंकिंग शेयर्स में भारी गिरावट रही. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 13 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि बाकी गिरावट के साथ बंद हुए. आज बैंकिंग शेयर में गिरावट रही. आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर्स 2 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर बंद हुए. एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक का भी शेयर टूटा है. अच्छे रिजल्ट के कारण एसबीआई का शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ. सन फार्मा का शेयर 3त्न टूटा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुआ.
टेक महिंद्रा, एसबीआई लाइफ बढ़त वाले शेयर
निफ्टी की बात करें तो यहां निफ्टी की 50 कंपनियों में अडाणी पोर्ट, टेक महिंद्रा, एसबीआई लाइफ आदि बढ़त में रहे, जबकि टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और टाइटन के शेयर्स में गिरावट है. निफ्टी ने आज सुबह 17,988 का हाई बनाया, जबकि सेंसेक्स ने 60,361 का हाई बनाया. बीएसई के मिड कैप और स्माल कैप इंडेक्स भी तेजी में है. बाजार का मार्केट कैप आज 263 लाख करोड़ रुपए है.
मंगलवार को गिरावट के साथ बाजार बंद
इससे पहले मंगलवार को बाजार तेजी के साथ खुला था. लेकिन शाम को बंद होते समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 109 अंक की गिरावट के साथ 60,029 पर बंद हुआ. निफ्टी 40 पॉइंट्स गिरावट के साथ 17.888 पर बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीबीएसई कम मार्क्स आने की शिकायत करेगा दूर, नंबर जोड़ने के फूल प्रूफ सिस्टम के लिए लाएगा पॉलिसी
सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, 99.37 फीसदी पास
सीबीएसई ने जारी किये 12वीं के विद्यार्थियों के रोल नंबर, आज दोपहर 2 बजे घोषित होंगे परीक्षा परिणाम
सीबीएसई की बड़ी घोषणा, 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होंगी प्राइवेट छात्रों के एक्जाम
सीबीएसई का बड़ा निर्णय: अब साल में दो बार कराएगा परीक्षा, ऐसे तय होगा सिलेबस
Leave a Reply