क्या मोदी भी उसी सियासी दोराहे पर हैं, जहां से आडवाणी आगे नहीं बढ़ पाए थे?

क्या मोदी भी उसी सियासी दोराहे पर हैं, जहां से आडवाणी आगे नहीं बढ़ पाए थे?

प्रेषित समय :21:47:04 PM / Mon, Nov 8th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. जिन्ना के मुद्दे पर एक बार फिर बीजेपी के संस्थापक और सबसे बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी चर्चा में आ गए हैं?

खबर है कि एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के मोहम्मद अली जिन्ना पर दिए गए चर्चित और विवादास्पद बयान पर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा, तो सपा के वरिष्ठ नेता नारद राय ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी पहले अपने गिरेबां में झांके और अपने संस्थापक नेताओं में शामिल लालकृष्ण आडवाणी से पूछे कि वह पाकिस्तान में जिन्ना की मजार पर चादर चढ़ाने क्यों गये थे?

दरअसल, आडवाणी-मोदी जैसे फायरब्रांड नेताओं के समक्ष सियासी संकट यही रहा कि उन्हें बीजेपी में अपने समर्थकों के बीच लोकप्रियता बनाए रखने के लिए हिन्दुत्व वाली इमेज चाहिए थी, जबकि देश-विदेश में सर्वमान्य नेता बनने के लिए धर्मनिरपेक्ष नजर आना जरूरी था? शायद, यही वजह रही कि आडवाणी पाकिस्तान में जिन्ना की मजार पर गए?

इसके बाद तो बीजेपी में, मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार करने वाले नरेंद्र भाई मोदी ने एलके आडवाणी की जगह ले ली!

बड़ा सवाल यह है कि क्या अब नरेंद्र मोदी भी उसी सियासी दोराहे पर आकर अटक गए हैं, जहां कभी एलके आडवाणी थे?

मोदी ने भले ही गुजरात के सीएम रहते मुस्लिम टोपी नहीं पहनी हो, लेकिन पीएम बनने के बाद वे विदेशों की सर्वाधिक मस्जिदों, मजार पर गए और मस्जिद में हरी शाल ओढ़े भी नजर आए?

हालांकि, उनकी इन यात्राओं को देश में उतना ज्यादा प्रचारित-प्रसारित नहीं किया गया, क्योंकि समर्थकों के नाराज हो जाने का बड़ा सियासी खतरा था, लेकिन इसका नतीजा यह है कि अब बीजेपी में मोदी के सापेक्ष योगी के समर्थक ठीक उसी तरह बढ़ते जा रहे हैं, जैसे कभी आडवाणी के सापेक्ष मोदी के बढ़े थे!

देखना दिलचस्प होगा कि क्या निकट भविष्य में योगी उसी तरह मोदी की जगह ले पाएंगे, जिस तरह कभी मोदी ने आडवाणी की जगह ली थी?

Umashankar Singh उमाशंकर सिंह @umashankarsingh ये मार्च 2005 के इंटरव्यू का टुकड़ा है. तब कितनी अच्छी बात कही थी नरेंद्र मोदी जी ने, ये अलग बात है कि उनके इस विचार को आज उनकी ही पार्टी के कुछ नेता तार तार कर रहे हैं? इस दीपावली इस सुंदर विचार को दीपों की रौशनी की तरह फैलाएं....

https://twitter.com/umashankarsingh/status/1455762940670341130

https://www.aajtak.in/trending/photo/pm-narendra-modi-visits-in-mosque-and-grave-in-four-years-tkha-583992-2018-06-03-1

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में फूंका विधानसभा चुनाव का बिगुल, पीएम मोदी करेंगे बैक-टू-बैक दौरे

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू: PM मोदी हुए शामिल, वर्चुअली जुड़े आडवाणी

पीएम मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 70 फीसदी अप्रूवल के साथ टॉप पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेना की वर्दी पहनने पर दिग्विजय सिंह को एतराज, हिटलर से की तुलना

अभिमनोजः तेल के लूट के खेल में फेल हो गई मोदी सरकार?

थैंक यू मोदीजी! आप तो कांग्रेस के भी अघोषित स्टार प्रचारक बन गए?

Leave a Reply