मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 8वीं, 10वीं पास की बिना परीक्षा भर्ती

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 8वीं, 10वीं पास की बिना परीक्षा भर्ती

प्रेषित समय :08:57:47 AM / Tue, Nov 9th, 2021

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में ग्रुप डी पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार हाई कोर्ट में ग्रुप डी के 708 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसमें ड्राइवर के 69, वॉचमैन/वाटर कैरियर के 475, स्वीपर के 113 और माली के 51 पद शामिल हैं. सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से शुरू होगी. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए की एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2021 है.

पदों के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता की बात करें तो ड्राइवर पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं अन्य सभी पदों के लिए आठवीं पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के तौर मांगे गए हैं.

आयु सीमा

एमपी हाई कोर्ट भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

भर्ती के लिए खास बात यह है कि की किसी भी पद के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा नहीं देनी होगी. उनका पदों पर सीधा चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो कि 30 अंकों का होगा. इसी के आधार पर सफल उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. हालांकि अभी तक इंटरव्यू के तारीखों की घोषणा नहीं की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरियाणा में निजी नौकरियों में आरक्षण लागू, 30 हजार रुपए तक की 75% नौकरियों पर राज्य के लोगों की भर्ती अनिवार्य

सूबेदार और प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए 11 नवंबर तक आवेदन का मौका

राजस्थान: दीपावाली बाद होगी 29 हजार पदों पर भर्ती

यूपी पुलिस में सिपाही के 25000 पदों पर भर्ती

बैंक प्रोबेशनरी ऑफीसर के 4135 पदों पर भर्ती शुरू

Leave a Reply