चीन ने पाकिस्तान को सौंपा सबसे आधुनिक युद्धपोत टाइप-054

चीन ने पाकिस्तान को सौंपा सबसे आधुनिक युद्धपोत टाइप-054

प्रेषित समय :12:55:03 PM / Tue, Nov 9th, 2021

बीजिंग. चीन ने सोमवार को सबसे बड़ा और आधुनिक युद्धपोत पाकिस्तान को सौंपा है, जो किसी भी रडार से बच निकलने में सक्षम है. इस युद्धपोत का नाम टाइप-054 है. अपने क्षेत्रीय प्रतिद्वंदी भारत की नौसैन्य क्षमता के जवाब में पाकिस्तान और चीन लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं को मजबूत कर रहे हैं. चीन द्वारा पाकिस्तान को इस जंगी जहाज को सौंपना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. दावा है कि यह युद्धपोत तकनीकी रूप से सबसे आधुनिक युद्धपोतों में एक है.

चीन की सरकारी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने स्थानीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से युद्धपोत को सौंपे जाने की पुष्टि की. जिसमें इस जंगी जहाज की क्षमताओं के बारे में बताया गया है. साथ ही कहा गया है कि युद्धपोत की यह डिलिवरी चीन-पाकिस्तान की “सदाबहार रणनीतिक साझेदारी” को दिखाता है. चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित यह युद्धपोत शंघाई में एक समारोह के दौरान पाकिस्तानी नौसेना को सौंपा गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी नौसेना के लिए बनाए जा रहे चार टाइप-054 युद्धपोतों में से PNS तुगरिल पहला है. ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, “युद्धपोत एक तकनीकी रूप से उन्नत और अत्यधिक क्षमता से युक्त है. इसमें सतह से सतह तक, सतह से हवा में और पानी के भीतर मार करने की क्षमता है. साथ ही यह व्यापक निगरानी क्षमता से लैस है.”

पीएलए नेवल रिसर्च एकेडमी के एक सीनियर रिसर्चर ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि चीन द्वारा बनाए गए पहले के युद्धपोतों के मुकाबले, इस जहाज की हवाई रक्षा क्षमता बेहतर है, क्योंकि यह एक उन्नत रडार सिस्टम और लंबी दूरी की मिसाइलों की एक बड़ी मात्रा से लैस है. उन्होंने कहा कि टाइप 054A चीन का सबसे आधुनिक युद्धपोत है, जिसमें रडार से बच निकलने की विश्वस्तरीय क्षमता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन ने लॉन्च की ऐसी मिसाइल, हिंद-प्रशांत महासागर से ही अमेरिका को कर सकती है तबाह

चीन की कंपनी ने श्रीलंका के साथ किया धोखा, अदालत ने सुनाई ये बड़ी सजा

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट से खुलासा: भारत से सटे विवादित इलाकों में गांव बसा रहा है चीन

टेनिस स्टार पेंग ने कहा -चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री ने उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया

US एयरोस्पेस के सीक्रेट चुराने वाला चीनी जासूस पाया गया दोषी, 60 साल की हो सकती है जेल

Leave a Reply