कोटा डबलूसीआरईयू ओपन लाइन शाखा की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित, इन पदाधिकारियों का हुआ चुनाव

कोटा डबलूसीआरईयू ओपन लाइन शाखा की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित, इन पदाधिकारियों का हुआ चुनाव

प्रेषित समय :19:22:04 PM / Sat, Oct 9th, 2021

कोटा. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ओपन लाइन शाखा की कार्यकारिणी की अतिआवश्यक बैठक महामंत्री मुकेश गालव के कक्ष में आयोजित की गई. इस बैठक में पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया.

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के प्रेस सचिव राजेश गौतम ने बताया कि इस बैठक में शाखा में खाली हुये पदों को भरने के संबंध में चर्चा हुई तथा यूथ संयोजक राजकुमार मीणा को शाखा का पदाधिकारी चुने के पश्चात रिक्त हुये पद पर सर्वसम्मति से नीतेश शर्मा को ओपन लाईन शाखा रनिंग का यूथ संयोजक चुना गया. इनका महामंत्री मुकेश गालव ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि युवाओं की प्रतिभा एवं परिश्रम से युवाओं में एकता की भावना बलवती होगी तथा उनके योगदान से यूनियन की कार्यप्रणाली तकनिकी रूप से सुदृढ़ होगी, जो यूनियन को भविष्य के लिये लम्बे समय तक मजबूती प्रदान करेगी.

इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष व शाखा के अध्यक्ष अजय शर्मा, शाखा उपाध्यक्ष गोविन्द नारायण शर्मा, संगठन सचिव राजकुमार मीणा, कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा, शाखा पदाधिकारी दीपेश ढ़ाका, रघुवीर सिंह, लोकेन्द्र सिंह चाहर, समित मजूमदार, गजानन्द कुमावत आदि उपस्थित रहे. नीतेष शर्मा के यूथ संयोजक चुने जाने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU महामंत्री मुकेश गालव का वर्कशॉप कोटा में तूफानी दौरान, कर्मचारियों की जानी समस्याएं, किया श्रमिक विरोधी नीतियों के प्रति जागरुक

राजस्थान: कोटा में जबर्दस्त सफल रहा भारत बंद, एचएमएस ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन

WCREU का प्रयास रंग लाया, एसबीएफ की बैठक में कोटा मंडल के रेल कर्मचारियों और परिवार जनों के हितार्थ स्वीकृत किए गए कई अनुदान

27 सितम्बर के भारतबंद को कोटा जिले में सफल बनाने के लिये किसानों, मज़दूरों व आमजनों का सम्मेलन सम्पन्न

कोटा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडर्स की हुई बैठक में एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गालव ने उनकी समस्याओं के निदान का दिया भरोसा

पमरे के जीएम को WCREU ने बताई कोटा के रेलकर्मचारियों की समस्याएं, सौंपा 27 सूत्रीय ज्ञापन

Leave a Reply