आगरा. समाजवादी पार्टी के इत्र लांच करने पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि जब सपा की सरकार थी तब अपराध का इत्र खूब महकता था. डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को अब अपराध वाला इत्र नहीं चाहिए. यूपी की जनता को भ्रष्टाचार और भय फैलाने वाला है इत्र नहीं पसंद है. देश में पीएम मोदी और यूपी में सीएम योगी की सरकार के जरिए रामराज की खुशबू है. केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कार्यों को उत्तर प्रदेश और देश की जनता मानती है.
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो सबको मालूम है क्या क्या होता था. जनता अब यूपी में एक बार फिर से अपराध कतई नहीं चाहती है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे के तहत पहले दिन मंगलवार देर रात तक पदाधिकारियों से मिले. डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बीजेपी के मंडल अध्यक्षों से भी संवाद किया. जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ महानगर अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम ने बैठक कर मिशन 2022 की रणनीति को धार दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अखिलेश यादव ने लॉन्च किया समाजवादी सुगंध, कहा- यूपी में भ्रष्टाचार ने सारी सीमाएं तोड़ी
लखीमपुर हिंसा मामले में यूपी पुलिस की जांच से SC नाराज: कहा- आरोपी विशेष को बचाने की कोशिश
पेट्रोल-डीजल के बाद यूपी में सस्ता हुआ सरसों का तेल
यूपी के फर्रुखाबाद जिला जेल में कैदियों ने तोड़फोड़ कर लगाई आग, जेलर और डिप्टी जेलर से की मारपीट
Leave a Reply