जबलपुर में खटवानी सेल्स एंड सर्विसेज पर ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई: यहां पर एक की वाहन के दो इनवाईस, दो बीमा बनाकर किया जाता रहा फर्जीवाड़ा

जबलपुर में खटवानी सेल्स एंड सर्विसेज पर ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई: यहां पर एक की वाहन के दो इनवाईस, दो बीमा बनाकर किया जाता रहा फर्जीवाड़ा

प्रेषित समय :20:12:50 PM / Thu, Nov 11th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में राइट टाउन स्थित खटवानी सेल्स एंड सर्विसेज के संचालकों द्वारा एक ही वाहन के दो इनवाइस, दो बीमा तैयार कर फर्जीवाड़ा किया जाता रहा, इस बात का खुलासा राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) द्वारा शिकायत पर की गई जांच में सामने आया है. खटवारी सेल्स एंड सर्विसेज के इस फर्जीवाड़ा के चलते एक पीडि़त को बीमा का लाभ नहीं मिल पाया. आज ईओडब्ल्यू की टीम ने खटवानी सेल्स एंड सर्विसेज के शोरुम में छापा मारा है, जहां से वाहन विक्रय संबंधी दस्तावेज बरामद कर जांच की जा रही है.

ईओडब्ल्यू टीम के अधिकारियों ने बताया कि नेपियर टाउन निवासी किशोर नायडू ने राइट टाउन स्थित खटवानी सेल्स एंड सर्विसेज से 23 अक्टूबर 2019 को सुजुकी एक्सिस गाड़ी खरीदी, जिसका इनवाइस दे दिया गया, यहां तक कि दूसरे दिन बीमा के कागजात तक दे दिए. इस बीच किशोर नायडू का सड़क दुर्घटना मेें निधन हो गया. इस बीच खटवानी सेल्स एंड सर्विसेज के संचालकों ने इसी वाहन के फर्जी कागजात इनवाइस 4 नवम्बर 2019 के तैयार कर वाहन का रजिस्टे्रशन करा दिया. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब मृतक किशोर के भाई सतीष नायडू ने बीमा का लाभ पाने के लिए आवेदन किया, तो एक माह बाद कंपनी से बीमा क्लेम रिजेक्ट कर दिया. सतीष नायडू की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने मामले की जांच की तो पता चला कि जिस वाहन को 23 अक्टूबर 2019 में रजिस्टे्रेशन व बीमा के कागजात दिए, उसी वाहन के 4 नवम्बर 2019 के फर्जी दस्तावेज तैयार कर आरटीओ में दे दिए. खटवानी सेल्स एंड सर्विसेज के इस फर्जीवाड़ा के कारण मृतक किशोर नायडू के परिवार को बीमा का लाभ नहीं मिल सका. इस शिकायत पर जांच की कार्यवाही करते हुए आज ईओडब्ल्यू की टीम ने खटवानी सेल्स एंड सर्विसेज के राइट टाउन स्थित शोरुम पर छापा मारा है, जहां से वाहन विक्रय संबंधी दस्तावेजों को बरामद कर जांच की जा रही है, अधिकारियों का कहना है कि खटवारी सेल्स एंड सर्विसेज द्वारा इस तरह से और भी फर्जीवाड़ा किया गया होना संभावित है, जिसकी जांच के बाद खुलासा होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कांग्रेस विधायक की लाइसेंसी पिस्तौल से बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत..!

जबलपुर में कांग्रेस विधायक की लाइसेंसी पिस्तौल से बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत..!

जबलपुर से इंदौर पहुंची महिला के एक्स बॉयफ्रेंड ने दोस्तों से कराया गैंगरेप, फोटो वायरल कर पहले ही शादी तुड़वा दी थी

जबलपुर में मंदिर के पुजारी के साथ बर्बरता: दो लेडी गैंगस्टर सहित पांच गिरफ्तार, वायरल वीडियो से सनसनी, देखे वीडियो

Leave a Reply