पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रेलवे स्टेशन गढ़ा के समीप दुर्गा मंदिर के पुजारी मनमोहन दुबे के साथ दो महिलाओं सहित पांच लोगों ने बर्बरतापूर्वक पिटाई की, यहां तक कि उसके गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई गई. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई, यहां तक कि पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे पक्ष की महिला द्वारा पुजारी मनमोहन दुबे पर एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है, जिसपर पुलिस ने मनमोहन दुबे के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पलपल इंडिया इंटरनेट समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है.
बताया गया है कि रेलवे स्टेशन गढ़ा के समीप दुर्गा मंदिर में पुजारी मनमोहन दुबे उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम नुनपुर चरगवां को शालिनीसिंह ने नियुक्त किया था, जहां पर मनमोहन दुबे रहकर पूजन, पाठ करने लगे, नवरात्र के बाद 17 अक्टूबर की शाम लगभग 5 बजे वह गढ़ा बजार से वापस आ रहा था, इस दौरान शोभित एवं रामकुमार यादव मिले, जो मंदिर लेकर आ गए. मंदिर में सामान चोरी होने को लेकर पूछताछ करने लगे, पुजारी मनमोहन दुबे ने कहा कि कोई सामान चोरी नहीं हुआ है, बातचीत हो रही थी इस बीच चंादनी यादव, शालिनी ंिसंह एवं सुनील बर्मन भी आ गए. सभी ने मिलकर पुजारी मनमोहन दुबे को जमीन पर पटककर बुरी तरह पीटा, यहां तक कि गुप्तांग पर भी गंभीर चोटें पहुंचाई, लात से गला दबाने की कोशिश की गई. मारपीट में पुजारी के शरीर पर गंभीर चोटें आई, मारपीट व जान से मारने की धमकी मिलने पर पुजारी ने रिपोर्ट नहीं की और भाग गया. पिछले दिन इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसकी खबर पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होने मामले को गंभीरता से लेते हुए मारपीट करने वाले शालिनी सिंह पति दिव्यमान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी यादव कालोनी, रामकुमार उर्फ रामकिशोर पिता भद्दी यादव 27 वर्ष निवासी हिनौता बरगी, चांदनी पति रामकुमार उर्फ रामकिशोर यादव उम्र 27 वर्ष निवासी हिनौता बरगी, सुनील पिता बबलू बर्मन उम्र 28 वर्ष निवासी भैरव मंदिर के पास बाजनामढ़ तिलवारा के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 506, 147, 190 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मामले में फरार शोभित श्रीवास्तव की सरगर्मी से तलाश जारी है.
पुजारी पर बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का प्रकरण दर्ज-
वहीं दूसरी ओर महिला ने शिकायत की है कि मंदिर में मनमोहन दुबे नाम का पंडित पूजा करता रहा, 16 अक्टूबर को मंदिर में भण्डारा था जहंा उसकी 8 वर्षिय बच्ची मंदिर में खेल रही थी, इस दौरान मनमोहन पंडित उसकी बेटी का बुरी नियत से हाथ पकड़कर कहने लगा कि चलो हम पैसा देगें तब उसकी बेटी अपना हाथ छुड़ाकर उसके पास आई और घटना की बात बताई, बदनामी के डर से अभी तक रिपोर्ट करने नहीं आई थी. महिला की शिकायत पर पुजारी के खिलाफ धारा 354, 354 क, भादवि एवं 7, 8 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर पुजारी मनमोहन दुबे गोटिया उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम नुनपुर चरगवां को गिरफ्तार किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: भेड़ाघाट रोड पर पिकअप वाहन में पकड़ी 10 लाख रुपए की शराब
जबलपुर लोकायुक्त टीम को देखते ही रुपए फेंककर भागा राजस्व निरीक्षक..!
जबलपुर में खाद्यान खरीदी प्रभारी ने किया 18 लाख रुपए का गबन
जबलपुर में भाजपा नेत्री ने भतीजे को न्याय दिलाने अपनी सरकार के खिलाफ दिया धरना
जबलपुर में भाजपा नेत्री ने भतीजे को न्याय दिलाने अपनी सरकार के खिलाफ दिया धरना
एमपी के जबलपुर में बच्चों के विवाद पर बड़ों में खूनी टकराव, फायरिंग, तीन घायल
Leave a Reply