उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रोग्रामर ग्रेड-2, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी और मैनेजर (सिस्टम) के पद पर भर्ती के लिएस नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए योग्यता वाले उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर 3 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर ही है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्रोग्रामर ग्रेड-2 के एक पद, यूपी में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के तीन पद और औद्योगिक विकास विभाग में मैनेज के एक पद पर भर्ती होनी है.
यूपीएससी की इस भर्ती में सैलरी की बात करें तो प्रोग्रामर ग्रेड-2 पद पर 9300-34800, ग्रेड पे-4600, मैट्रिक्स लेवल-7 का वेतन मिलेगा. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी पद पर 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे-2800, मैट्रिक्स लेवल-5 की सैलरी मिलेगी. जबकि औद्योगिक विकास विभाग में मैनेजर पद पर 15600-39100 रुपये, ग्रेड पे-5400 की सैलरी मिलेगी.
नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोग्रामर ग्रेड-5 पद के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए. या फिर कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री और ए लेवल सर्टिफिकेट होना चाहिए. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की पूरी नॉलेज होनी चाहिए. वहीं, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी पद के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री के साथ डिप्लोमा होना चाहिए. सिस्टम मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर अप्लीकेशन की डिग्री होनी चाहिए. यूपीएससी द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अप्रेंटिस के 250 पदों पर भर्ती, 15 नवंबर तक करें आवेदन
बीपीएससी 67वीं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 726 पदों के लिए आवेदन का मौका
राजस्थान: दीपावाली बाद होगी 29 हजार पदों पर भर्ती
यूपी पुलिस में सिपाही के 25000 पदों पर भर्ती
इंडियन कोस्ट गार्ड में ग्रुप सी के पदों पर वैकेंसी, आवेदन आमंत्रित
Leave a Reply