बीपीएससी 67वीं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 726 पदों के लिए आवेदन का मौका

बीपीएससी 67वीं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 726 पदों के लिए आवेदन का मौका

प्रेषित समय :11:30:40 AM / Thu, Nov 4th, 2021

बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा पीटी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवम्बर से बढ़ाकर 19 नवंबर कर दी है. अंतिम तिथि के बाद 29 नवंबर तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की जा सकेगी. बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होगा. आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 726 पदों पर भर्ती की जानी है. आयोग ने पहले 535 पदों के लिए वैकेंसी जारी की थी. बाद में इसमें 180 से ज्यादा पदों को और जोड़ा गया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक यानी डीएसपी के पद भी शामिल हैं.

अधिकतम आयु सीमा

अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए - 37 वर्ष

अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए - 40 वर्ष

राज्य के ओबीसी व एमबीसी वर्ग के लिए - 40 वर्ष

राज्य के एससी, एसटी वर्ग के लिए - 42 वर्ष

आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी.

आवेदन फीस

सामान्य वर्ग -  600 रुपये

राज्य के एससी-एसटी अभ्यर्थी - 150 रुपये

दिव्यांग - 150 रुपये

चयन - प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू

परीक्षा- पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सूबेदार और प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए 11 नवंबर तक आवेदन का मौका

इंडियन कोस्ट गार्ड में ग्रुप सी के पदों पर वैकेंसी, आवेदन आमंत्रित

DRDO ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे

UPSC में विभिन्न पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर

आईबीपीएस पीओ की 4135 वैकेंसी के लिए आवेदन आज से

Leave a Reply