विदेशी मुद्रा भंडार में इस सप्ताह आई गिरावट, घटकर 640.87 अरब डॉलर पर आया

विदेशी मुद्रा भंडार में इस सप्ताह आई गिरावट, घटकर 640.87 अरब डॉलर पर आया

प्रेषित समय :11:03:18 AM / Sun, Nov 14th, 2021

नई दिल्ली. देश का विदेशी मुद्रा भंडार पांच नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.14 अरब डॉलर घटकर 640.87 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.91 अरब डॉलर बढ़कर 642.01 अरब डॉलर हो गया था.

रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार में अहम हिस्सा रखने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 88.1 करोड़ डॉलर घटकर 577.58 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर में बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में इजाफा या कमी का प्रभाव भी शामिल है.

समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 23.4 करोड़ डॉलर घटकर 38.77 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश का विशेष आहरण अधिकार 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 19.28 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ (IMF) में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.22 अरब डॉलर रह गया.

15 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.492 अरब डॉलर बढ़कर 641.008 अरब डॉलर हो गया था. वहीं, इससे पहले तीन सितंबर 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply