काठमांडू. दक्षिणी नेपाल में भारत से सटे इलाके रौतहट में एक वाहन के तालाब में गिर जाने से 4 भारतीयों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस सूत्रों का कहना है कि वाहन का चालक और इसमें सवार लोग संभवत: नशे में थे.
रौतहट जिले के एसपी बिनोद घिमिरे ने हिमालयन टाइम्स को बताया कि मारे गए सभी लोग बिहार के रहने वाले थे, जिनकी पहचान दिनानाथ साह (25), अरुण साह (30), दिलीप महतो (28) और अमित महतो (27) के रूप में हुई है. यमुनामई ग्रामीण नगर निगम के तहत गौर-चंद्रपुर रोड पर चाक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार तालाब में जा गिरी.
सुरक्षाकर्मियों ने कार विंडशील्ड को तोड़कर लोगों को निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. इनके पास मिले आधार कार्ड से इनकी पहचान हुई. पुलिस ने बिहार में संबंधित पुलिस से संपर्क किया है. मृतक के परिजन रविवार को सुबह पहुंचे और शवों की पहचान की. पुलिस ने कहा कि वाहन को बाहर निकाल लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, भारतीय नागरिकों को बॉर्डर पर पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य
भारत-नेपाल सीमा: अवैध घुसपैठ पर नेपाल सख्त, पहचान पत्र अनिवार्य किया
नेपाल में 4.7 तीव्रता का भूकंप, हड़कम्प, लोग घरों से बाहर निकले, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं
नेपाल को 3-0 से हराकर भारत 8वीं बार बना सैफ चैंपियन, सुनील छेत्री ने किया कमाल का प्रदर्शन
भुखमरी के आंकड़े जारी, भारत की स्थिति पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी बुरी
नेपाल में हादसा, सड़क से फिसलकर नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 32 लोगों की मौत
Leave a Reply