देश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 287 दिनों बाद एक दिन में आए सबसे कम केस

देश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 287 दिनों बाद एक दिन में आए सबसे कम केस

प्रेषित समय :10:29:16 AM / Tue, Nov 16th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना मामलों में गिरावट जारी है. पिछले दिन सोमवार को 287 दिनों बाद सबसे कम नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 8,865 नए कोरोना केस आए और 197 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 11,971 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 3303 एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल तीन करोड़ 44 लाख 56 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 63 हजार 852 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अब तक 3 करोड़ 38 लाख 61 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1.5 लाख से कम हो गई. कुल 1 लाख 30 हजार 793 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 16 नवंबर तक देशभर में 112 करोड़ 97 लाख 84 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 59.75 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक करीब 62.57 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 11.07 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.35 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.27 फीसदी है. एक्टिव केस 0.38 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 18वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में पिछले 24 घंटे में आए करीब 10 हजार कोरोना मामले, 125 लोगों की मौत

यूरोप बना कोरोना महामारी का केंद्र, इन देशों में फिर से लॉकडाउन की तैयारी!

स्पेशल ट्रेनें और स्पेशल किराया खत्म, कोरोनाकाल से पहले की तरह चलेगी रेलगाड़ी

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 12,516 नए मामले, 501 लोगों की गई जान

एमपी के इस जिले में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगवाए तो होगी FIR, कलेक्टर ने दिए आदेश

Leave a Reply