रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सेलेक्शन सेंटर साउथ, बेंगलुरु में ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती का विज्ञापन 13 से 19 नवंबर के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. नोटिस के अनुसार रक्षा मंत्रालय में ग्रुप सी के अंतर्गत मैसेंजर, वाचमैन, सफाईवाला, मेस वेटर, रूम अर्दली, मसालची के पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन जारी होने से 45 दिन तक है. आवेदन ऑफलाइन यानी स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से करना है. आवेदन पत्र भेजने का पता है- कमांडेंट, सेलेक्शन सेंटर साउथ, कब्बन रोड, बेंगलुरु-560042, कर्नाटक. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का कम से कम दसवीं पास होना चाहिए. जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारत की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. नोटिस के अनुसार मैसेंजर के पद पर 2 वैकेंसी है. जबकि वाचमैन के पद पर एक, सफाईवाला की 3, मेस वेटर 1, रूम अर्दली 3 और मसालची की 1 वैकेंसी है.
रक्षा मंत्रालय में ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को लेवल-1 यानी 18000/- से 56900/- रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. नोटिस में कहा गया है कि जिनकी एक से अधिक पत्नी या पति होंगे वे आवेदन नहीं क सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-UPSSSC : अब इंटरव्यू की बजाय लिखित परीक्षा से होगी इन पदों पर भर्ती
अप्रेंटिस के 250 पदों पर भर्ती, 15 नवंबर तक करें आवेदन
बीपीएससी 67वीं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 726 पदों के लिए आवेदन का मौका
Leave a Reply