मॉस्को. रूस ने एक नई मिसाइल के ट्रायल के दौरान अपने ही एक पुराने उपग्रह कॉसमॉस-1408 को नष्ट कर दिया है. इस ट्रायल के कारण हुए धमाके और उसके मलबे के चलेत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के अंतरिक्ष यात्रियों की जान को खतरा पैदा हो गया है. अमेरिका, रूस के इस कदम से नाराज है. अमेरिका का दावा है कि धमाका इतना जोरदार था कि अंतरिक्ष यात्रियों को अपनी जान बचाने के लिए ट्रांसपोर्ट स्पेस्क्राफ्ट में जाना पड़ा. अमेरिका ने कहा है कि वह रूस के इस कदम का जवाब देगा. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘यह परीक्षण स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करता है कि बाहरी अंतरिक्ष के शस्त्रीकरण का विरोध करने के अपने दावों के बावजूद वह अपने लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के जरिए सभी देशों के लिए बाहरी अंतरिक्ष के उपयोग को जोखिम में डालने को इच्छुक है.’ हालांकि रूस ने ऐसे किसी भी आरोप को सिरे से खारिज किया है.
हालांकि, रूस के रक्षा मंत्रालय ने परीक्षण किये जाने और सेवा से बाहर हो चुके एक उपग्रह को नष्ट करने की मंगलवार को पुष्टि की, लेकिन जोर देते हुए कहा कि अमेरिका निश्चित तौर पर जानता है कि मलबे के टुकड़े, परीक्षण के समय और कक्षा में परिक्रमा के मानदंडों के संदर्भ में, अंतरिक्ष स्टेशनों, अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष गतिविधियों को खतरा पैदा नहीं किया और ना ही करेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बेलारूस का कार्गो प्लेन साइबेरिया में हुआ क्रैश, 7 लोगों की मौत
रूस में कोरोना ने फिर मचाई तबाही, 24 घंटे में 40933 नए मरीज, 1158 लोगों की गई जान
रूस में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, मॉस्को में लगा 11 दिन का लॉकडाउन
अमेरिका पर फिर साइबर हमला:रूसी हैकर्स ने US की 140 IT कंपनियों को निशाना बनाया
Leave a Reply