क्रिप्टोकरेंसी: बिटक्वॉइन की कीमतों में गिरावट जारी, 59,000 डॉलर से नीचे पहुंचीं

क्रिप्टोकरेंसी: बिटक्वॉइन की कीमतों में गिरावट जारी, 59,000 डॉलर से नीचे पहुंचीं

प्रेषित समय :16:12:46 PM / Wed, Nov 17th, 2021

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में बुधवार को गिरावट जारी है. बिटक्वॉइन की कीमतें घटकर 59,000 डॉलर से नीचे पहुंच गई हैं. बिटक्वाइन इस महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में पिछले 24 घंटों में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

दुनिया की सबसे लोकप्रिय और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 58,956 डॉलर पर पहुंच गई. बिटक्वॉइन की कीमतें हाल ही में करीब 69,000 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं. इसमें इस साल अब तक 105 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है.

बिटक्वॉइन की कीमतों में इस साल जबरदस्त तेजी

बिटक्वॉइन की कीमतें इस साल दोगुने से ज्यादा हो गई हैं. जबकि,  Ether  में करीब छह गुना की तेजी देखी गई है. पिछले हफ्ते दोनों करेंसी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. इसकी वजह करेंसी के लिए लोगों के बीच बढ़ता आकर्षण रहा है.

Ethereum  ब्लॉकचैन से संबंधित और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी  Ether  भी 5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 4,111 डॉलर पर पहुंच गई. श्वह्लद्धद्गह्म् की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब ट्रेड कर रही है. बिटक्वॉइन में तेजी के साथ इसमें भी बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसकी वजह लोगों द्वारा ज्यादा बड़े स्तर पर ब्लॉकचैन का अपनाना है.

इस बीच dogecoin की कीमतें 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 0.23 डॉलर पर पहुंच गईं. जबकि, Shiba Inu भी 7 फीसदी से ज्यादा घटकर 0.000047 डॉलर पर आ गई है. दूसरी क्रिप्टोकरेंसी जैसे Litecoin, XRP, Polkadot, Uniswap, Stellar, Cardano, Solana में भी पिछले 24 घंटों के दौरान गिरावट देखी जा रही है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

जानकारों के मुताबिक, बिटक्वॉइन में पिछले 24 घंटों के दौरान करेक्शन देखा गया है. यह करीब 10 फीसदी गिरकर 60 हजार डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है. बिटक्वॉइन के मार्केट कैप से करीब 100 अरब डॉलर साफ हो गया है.

बिटक्वॉइन में पिछले एक साल में चार गुना से ज्यादा की तेजी देखी गई है और यह पिछले महीने 67,000 डॉलर के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया था. इसकी वजह अमेरिका में बिटक्वॉइन फ्यूचर्स बेस्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स के लॉन्च को लेकर बेहतर माहौल और डिजिटल एसेट के क्षेत्र पर चीन के प्रतिबंधों जैसे मामलों को लेकर चिंताओं में कमी आना रहा है. आपको बता दें कि निवेश के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी एक लोकप्रिय विकल्प बनकर उभर रहा है. इसकी तरफ दुनिया भर के निवेशकों का रूझान बढ़ रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इस्लाम में हराम है क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल, इंडोनेशिया में जारी किया गया फतवा

मोदी सरकार बहुत जल्द पेश करेगी क्रिप्टोकरेंसी बिल, क्रिप्टो ट्रेडिंग टैक्स पर भी विचार शुरू

चंद मिनटों में क्रिप्टोकरेंसी SQUID ने इन्वेस्टर्स को बनाया कंगाल

Shiba Inu क्रिप्टोकरेंसी ऑल टाइम हाई पर, 7 दिन में 145% तक उछली कीमत

क्रिप्टोकरेंसी निवेश में आया उछाल, पांच महीने बाद मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ डॉलर के पार

यूएस में ETF को मंजूरी मिलने की आस में क्रिप्टोकरेंसी में उछाल, बिटक्वाइन के दाम पहुंचे 60 हजार डॉलर के करीब

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर IMF ने दी फिर चेतावनी, खतरों को लेकर आगाह किया

Leave a Reply