शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 314 पॉइंट्स की गिरावट, निफ्टी 17,900 के नीचे फिसला, 2 दिन में रिलायंस 5% टूटा

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 314 पॉइंट्स की गिरावट, निफ्टी 17,900 के नीचे फिसला, 2 दिन में रिलायंस 5% टूटा

प्रेषित समय :16:49:34 PM / Wed, Nov 17th, 2021

मुंबई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स हफ्ते के तीसरे दिन आज 314 पॉइंट्स (0.52 प्रतिशत) टूट कर 60,008 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक (0.56 प्रतिशत) गिरकर 17,898 पर सेटल हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर दो दिनों में 5त्न से ज्यादा टूटा है. यह आज 2,462 रुपए पर बंद हुआ है.

गिरावट के साथ खुला था बाजार

इससे पहले आज एनएसई का सेंसेक्स 143 पॉइंट्स नीचे 60,179 पर खुला था. दिन में इसने 60,426 का उच्चतम स्तर बनाया, जबकि एक बार यह 60 हजार के नीचे भी चला गया. इसने दिन में 59,944 का निचला स्तर बनाया. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 10 शेयर्स बढ़त में रहे. इसमें सबसे ज्यादा बढऩे वाला शेयर मारुति, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड रहे. यह सभी शेयर 2-2 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए. मारुति का शेयर कल 7 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ. पिछले 19 महीने में पहली बार किसी एक दिन में इसका शेयर इतना बढ़ा था.

रिलायंस और एक्सिस बैंक ज्यादा गिरे

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एयरटेल और एचडीएफसी बैंक रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर कल 3.24त्न टूटा था. बाजार का मार्केट कैप 271.07 लाख करोड़ रुपए रहा. उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 17,898 पर बंद हुआ. इसके 50 शेयर्स में से 15 बढ़त के साथ और 35 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए.

नायका और सिगाची का शेयर 5-5 प्रतिशत टूटा

नायका का शेयर 5त्न से ज्यादा टूटा है जबकि लिस्टिंग पर 2.52 गुना का रिटर्न देने वाला सिगाची का शेयर आज 5त्न लोअर सर्किट के साथ बंद हुआ. हालांकि यह सुबह तेजी के साथ 648 रुपए पर खुला था. पॉलिसी बाजार का शेयर 7 प्रतिशत ऊपर 1,435 रुपए पर बंद हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) आज 17,939 पर खुला था. इसने 18,022 का हाई बनाया.

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स

इससे पहले कल बीएसई सेंसेक्स 396 पॉइंट्स गिरकर 60,322 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110 पॉइंट्स गिरकर 17,999 पर बंद हुआ. बाजार का मार्केट कैप 269.61 लाख करोड़ रुपए रहा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: 32 पॉइंट्स की तेजी के साथ 60,718 पर सेंसेक्स, निफ्टी 18,109 पर बंद हुआ

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 767 अंक चढ़कर बंद, 18,100 के पार पहुंचा निफ्टी, आईटी शेयरों में जमकर खरीदारी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 80 पॉइंट्स गिरकर, 60,352 पर बंद, निफ्टी 17,080 पर बंद, इंडसइंड बैंक 3.21% टूटा

शेयर मार्केट: 112 पॉइंट्स गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 18,044 पर बंद, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर्स में रही गिरावट

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 478 पॉइंट्स बढ़कर 60,545 पर बंद, निफ्टी 18,068 पर बंद, इस बैंक का शेयर 10% टूटा

Leave a Reply