मुंबई. हफ्ते के तीसरे दिन आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 80 पॉइंट्स (0.13 प्रतिशत) गिरकर 60,352 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंक (0.15 प्रतिशत) गिरकर 27,080 पर बंद हुआ. इंडसइंड बैंक का शेयर 3.21 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ. पिछले हफ्ते यह शेयर एक दिन में ही 10 प्रतिशत टूट गया था.
138 पॉइंट्स नीचे खुला था सेंसेक्स
सेंसेक्स आज 138 अंक नीचे 60,295 पर खुला था. इसके बाद यह गिरावट में ही रहा. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 13 कंपनियों के शेयर्स में बढ़त रही. 17 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट रही. आज बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर्स में बिकवाली हुई. आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक के शेयर्स 1 प्रतिशत के करीब टूटे हैं, जबकि सन फार्मा, डॉ रेड्डी और बजाज फाइनेंस के शेयर्स बढ़त में हैं.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 17,973 पर खुला था और 17,915 का निचला स्तर बनाया था. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 22 शेयर्स बढ़त में जबकि 28 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए.
बैंकिंग शेयर्स गिरावट में
निफ्टी में जेएसडबलू स्टील, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स गिरावट में रहे. सिप्ला, सन फार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी नेक्स्ट 50 में मामूली बढ़त है जबकि निफ्टी मिडकैप और निफ्टी बैंक में गिरावट है. निफ्टी बैंक 1 प्रतिशत के करीब आज गिरा है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस भी गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके पहले कल बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 112 पॉइंट्स गिरकर 60,433 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 18.044 पर बंद हुआ था. लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 267.55 लाख करोड़ रुपए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: सेंसेक्स 207 अंक टूटा, निफ्टी 18,250 अंक से नीचे
दूसरे दिन भी शेयर मार्केट में बढ़त, सेंसेक्स 383 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,250 अंक के पार
Leave a Reply