शेयर मार्केट: सेंसेक्स 478 पॉइंट्स बढ़कर 60,545 पर बंद, निफ्टी 18,068 पर बंद, इस बैंक का शेयर 10% टूटा

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 478 पॉइंट्स बढ़कर 60,545 पर बंद, निफ्टी 18,068 पर बंद, इस बैंक का शेयर 10% टूटा

प्रेषित समय :16:27:01 PM / Mon, Nov 8th, 2021

मुंबई. हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 478 पॉइंट्स (0.80 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 60,545 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151 अंकों (0.85प्रति.) की तेजी के साथ 18,068 पर बंद हुआ. इंडसइंड बैंक का शेयर आज 10.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,063 रुपए पर बंद हुआ.

आज सुबह सेंसेक्स 318 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 60,385 पर खुला था. हालांकि बाद में इसमें 200 अंकों की गिरावट भी आई. सेंसेक्स दोपहर तक 60 हजार के नीचे कारोबार कर रहा था. दोपहर बाद बाजार में फिर एक बार तेजी लौटी. आज बैंकिंग शेयर्स में मिला-जुला रुझान रहा. कैनरा बैंक का शेयर आज 5 प्रतिशत ऊपर 242 रुपए तक पहुंच गया.

टाइटन का शेयर 4 प्रतिशत बढ़ा

निफ्टी के प्रमुख शेयर्स में आज टाइटन का 4.53 प्रतिशत तेजी के साथ 2,543 रुपए पर बंद हुआ. जबकि बजाज फिनसर्व, अल्ट्रा सीमेंट, टेक महिंद्रा और इंडियन ऑयल के शेयर्स में तेजी रही. जबकि डिवीज लैब, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, हिंडालकों के शेयर्स में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयर्स में 10 शेयर्स गिरावट में रहे, जबकि 40 शेयर्स तेजी में रहे.

चार दिनों की लंबी छुट्टी

चार दिनों तक शेयर बाजार में लंबी छुट्टी रही. आज सेंसेक्स ने 60,609 का हाई बनाया जबकि 59,779 इसका निचला स्तर था. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 9 शेयर्स गिरावट में रहे. जबकि बाकी शेयर बढ़त में रहे. सनफार्मा, एटडीएफसी बैंक, डॉ. रेड्डी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर्स में आज गिरावट रही. जबकि लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और मारुति के शेयर्स में बढ़त रही. इससे पहले दिवाली के दिन मुहूर्त पर कारोबार में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 60,067 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 18 हजार के नीचे बंद हुआ था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 109 अंक गिरकर 60,029 पर बंद हुआ, निफ्टी 17,888 पर बंद हुआ, स्टील कंपनियों के शेयर्स टूटे

शेयर मार्केट में दीवाली: सेंसेक्स में 832 तो निफ्टी में 258 अंक का बड़ा उछाल, आईटी-बैंकिंग स्टॉक्स में आई तेजी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 207 अंक टूटा, निफ्टी 18,250 अंक से नीचे

दूसरे दिन भी शेयर मार्केट में बढ़त, सेंसेक्स 383 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,250 अंक के पार

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में फिर तेजी, 145 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

शेयर मार्केट में गिरावट जारी: सेंसेक्स 102 अंक टूटा, निफ्टी 18,100 के पास पहुंचा

Leave a Reply