शेयर मार्केट: 112 पॉइंट्स गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 18,044 पर बंद, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर्स में रही गिरावट

शेयर मार्केट: 112 पॉइंट्स गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 18,044 पर बंद, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर्स में रही गिरावट

प्रेषित समय :16:47:11 PM / Tue, Nov 9th, 2021

मुंबई. शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 112 पॉइंट्स (0.19%) गिरकर 60,433 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंक (0.13%) गिरकर 18,044 पर बंद हुआ.

सुबह तेजी के साथ खुला था सेंसेक्स

आज सुबह सेंसेक्स 64 पॉइंट्स तेजी के साथ 60,609 पर खुला था. दिन में इसने 60,670 का हाई बनाया जबकि 60,213 का निचला स्तर बनाया. निफ्टी दिन में 18,112 का हाई बनाया था. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 14 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए. गिरावट वाले शेयर्स में मारुति, बजाज फाइनेंस, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक तथा टाइटन थे. बढ़त वाले शेयर्स में डसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल और अन्य रहे.

निफ्टी के 50 शेयर्स में से 25 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 25 शेयर गिरावट में रहे. गिरावट वाले शेयर्स में ब्रिटानिया, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस रहे. बढ़त वाले शेयर्स में टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, एसबीआई आदि रहे.

कल बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

इससे पहले कल बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. कल इंडसइंड बैंक के शेयर्स में 10% की भारी गिरावट आई थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 478 पॉइंट्स (0.80%) की बढ़त के साथ 60,545 पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151 अंकों (0.85%) की तेजी के साथ 18,068 पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 257 पॉइंट्स गिरकर 59,771 पर बंद, निफ्टी 17,829 पर बंद,यह शेयर्र्स सबसे ज्यादा टूटे

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 109 अंक गिरकर 60,029 पर बंद हुआ, निफ्टी 17,888 पर बंद हुआ, स्टील कंपनियों के शेयर्स टूटे

शेयर मार्केट में दीवाली: सेंसेक्स में 832 तो निफ्टी में 258 अंक का बड़ा उछाल, आईटी-बैंकिंग स्टॉक्स में आई तेजी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 207 अंक टूटा, निफ्टी 18,250 अंक से नीचे

दूसरे दिन भी शेयर मार्केट में बढ़त, सेंसेक्स 383 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,250 अंक के पार

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में फिर तेजी, 145 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

Leave a Reply