हिंदी के वरिष्ठ कवि और गीतकार बालस्वरूप राही को वर्ष 2020 के ‘साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है.
भुवनेश्वर के जयदेव भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बालस्वरूप राही को उनके कविता संग्रह ‘संपूर्ण बाल कविताएं’ के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया. 24 भारतीय भाषाओं के बाल रचनाकारों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
सचिव डॉक्टर के. श्रीनिवास राव ने बताया कि साहित्य अकादमी द्वारा पहली बार भुवनेश्वर में बाल साहित्य पुरस्कारों का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर में अंतिम बार 2012 में अनुवाद पुरस्कार प्रदान किए गए थे. लगभग एक दशक बाद फिर से ओडिशा की धरती पर साहित्य अकादमी पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया है. सचिव डॉ. के. श्रीनिवास राव ने बताया कि यह पुरस्कार पहले के पांच वर्षों में प्रकाशित पुस्तकों पर विचार करते हुए प्रदान किए जाते हैं. सम्मानित लेखक को ताम्रफल, स्मृति चिह्न और 50,000 रुपये की राशि का चेक प्रदान किया जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महिन्द्रा कबीरा फेस्टिवल-2021: बनारस में जुटेंगे कलाकार और साहित्यकार
कलिंग साहित्य महोत्सव 10 दिसंबर से भुवनेश्वर में
पत्रकार वेदप्रताप वैदिक और साहित्यकार फारुख आफरीदी को अणुव्रत लेखक पुरस्कार
साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020: विभिन्न भाषाओं के 23 युवा साहित्यकार सम्मानित
लखनऊ पुस्तक मेला: जुटेंगे पाठक और साहित्यकार, प्रकाशकों में काफी उत्साह
Leave a Reply