जबलपुर में दिव्यांग खिलाडिय़ों को एसपी ने दी क्रिकेट किट

जबलपुर में दिव्यांग खिलाडिय़ों को एसपी ने दी क्रिकेट किट

प्रेषित समय :19:24:28 PM / Thu, Nov 18th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने खेलों को प्रोत्साहित करने हेतु दिव्यांग खिलाडिय़ों को क्रिकेट किट दी, जो इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट में शामिल होने जा रहे है. वहीं  सीनियर राष्ट्र्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2021 में गोल्ड मैडल जीतने पर पुलिस परिवार की बेटी सुश्री शमा खान को पुष्प गुच्छ, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर  हौसला अफजाई की.

बताया जाता है कि 3 से 5 दिसम्बर तक इंदौर में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित किए जा रहे है, जिसमें जबलपुर से मध्याचंल क्रिकेट समिति के दिव्यांग बच्चे भी शामिल होने जा रहे है, जिन्हे एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने क्रिकेट किट प्रदान की. वहीं प्रधान आरक्षक शौकत अली  की बेटी शमा बानो द्वारा मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर झॉसी उत्तर प्रदेश में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2021 में गोल्ड मैडल जीतने पर पुष्प गुच्छ, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर हौसला अफजाई करते हुये सम्मानित किया गया एवं भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनायें दी. एसपी श्री बहुगुणा  द्वारा कहा गया कि खेलो को प्रोत्साहित करने के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर है.

गौरतलब है कि सुश्री शमा बानो उम्र 21 वर्ष जीएस कालेज में बीकॉम सैकेन्ड ईयर  की पढाई कर रही हैं, पिता शौकत अली जबलपुर पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है, दादा श्री इसरार अली भी जबलपुर पुलिस मे थे जो सहायक उप निरीक्षक के पद से रिटायर्ड होकर साथ में ही रहते हैं, पिता एवं दादा दोनों ही हॉकी के अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं. सुश्री शमा बानों ने 8 वर्ष की उम्र से पुलिस लाईन स्थित हॉकी ग्राउंड में हॉकी खेलना प्रारम्भ करते हुये हाकी की बारीकियॉ अपने पिता एवं दादा से सीखीे है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भोपाल की युवती से जबलपुर में यूनिवर्सिटी का एचओडी बनकर ठगी..!

जबलपुर में चाइना चाकू लेकर घूम रही इंजीनियरिंग की छात्रा गिरफ्तार..!

एमपी में 50 प्रतिशत आबादी को लगे दोनों टीके, जबलपुर में 67 प्रतिशत लोग वैक्सीनेटेड

कटनी से जबलपुर आई तस्कर महिला गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

जबलपुर में थाना पहुंची महिला ने कहा: पति रुपया कमाता है, लेकिन सुख नहीं देता, अब नहीं रह सकती उसके साथ..!

जबलपुर एफएसएल डाक्टरी सुनीता तिवारी की बेटी का मामला: स्टार हास्पिटल के डाक्टर राजीव जैन पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज

Leave a Reply