पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एफएसएल डाक्टर सुनीता तिवारी की बेटी की मौत के मामले में लार्डगंज थाना पुलिस ने स्टार हास्पिटल के डाक्टर राजीव जैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. डाक्टर सुनीता तिवारी की बेटी की मौत में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद में स्टार हास्पिटल में 17 मई को एफएसएल प्रभारी डाक्टर सुनीता तिवारी की बेटी खुशी को लेकर पहुंची, जहां पर खुशी को आईसीयू में भरती कर लिया, 19 मई को बच्ची खुशी की तबियत बिगड़ी उस वक्त आईसीयू में कोई नहीं था, स्टाफ नर्स से कई बार डाक्टर राजीव जैन को बुलाने के लिए कहा गया, जब तक डाक्टर आए उस समय तक बेटी की मौत हो चुकी थी. बेटी की मौत से व्यथित डाक्टर सुनीता तिवारी ने मामले की शिकायत सीएमएचओ की, जिसपर डाक्टर कमलेश वर्मा व सीबी अरोरा से जांच कराई, एक सितम्बर को जांच रिपोर्ट सीएमएचओ को मिली, जिसमें यह कहा गया कि ओरिजनल केस शीट में बच्ची को आंशिक अंधेपन और झटके आने से ग्रसित बताया गया था, लेकिन ईसीएचओ रिपोर्ट जो मिली वो नार्मल थी. शिकायत के साथ संलग्न केस शीट और डाक्टर राजीव जैन के द्वारा दिखाई गई ओरिजनल केस शीट में अंतर मिला. फाइल के टीपीआर शीट में एक ही कर्मचारी की हैंडराइटिंग मिली. डॉक्टर राजीव जैन ने बीच-बीच में सुधार कर अपनी हस्तलिपित का उपयोग किया, इसके अलावा डाक्टर जैन के हस्ताक्षर भी नहीं थे, जिससे साफ है कि रिपोर्ट को बदला गया है. जांच में यह बात भी सामने आई कि स्टार हास्पिटल के डायरेक्टर राजीव जैन जो अस्पताल के संचालक होने के साथ साथ आरएमओ व शिशु रोग विशेषज्ञ भी है, वे 19 मई की सुबह 10.30 बजे के लगभग अस्पताल में भी उपस्थित नहीं थे. अस्पताल के आईसीयू रूम में कोई क्वालिफाई डॉक्टर तक नहीं था. बाद में अपनी नाकामी और लापरवाही छुपाने के लिए ओपीडी पर्ची से लेकर केस शीट तैयार किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में ससुराल वालों ने सुपारी देकर कराई दामाद की हत्या..!
जबलपुर इलाज कराने आ रहे मां-बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, बरगी रोड पर हादसा
जबलपुर सांची दुग्ध संघ बेचेगा बकरी का दूध, 30 रुपए में 200 एमएल मिलेगा
जबलपुर: श्रीधाम सहित इन 14 यात्री गाडिय़ों के नम्बर बदले, महानगरी हुई सुपरफास्ट
Leave a Reply