पूजा करते समय लड्डू गोपाल का टूटा हाथ, रोते हुए मूर्ति लेकर अस्पताल पहुंचा पुजारी और बेसुध हो गया, डॉक्टर ने चढ़ाया प्लास्टर

पूजा करते समय लड्डू गोपाल का टूटा हाथ, रोते हुए मूर्ति लेकर अस्पताल पहुंचा पुजारी और बेसुध हो गया, डॉक्टर ने चढ़ाया प्लास्टर

प्रेषित समय :17:24:21 PM / Fri, Nov 19th, 2021

आगरा. आगरा में भगवान की भक्ति का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार सुबह पुजारी लेख सिंह मंदिर में पूजा करने पहुंचे. पूजन के लिए वह लड्डू गोपाल को स्नान करा रहे थे. उसी दौरान प्रतिमा हाथ से गिर गई और प्रतिमा का हाथ टूट गया. इससे वह दुखी हो गए. तुरंत उन्होंने खुद खपच्ची से मूर्ति के हाथ पर कच्चा प्लास्टर चढ़ाया. फिर लड्डू गोपाल को गोद में लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए. वह वहां लड्डू गोपाल को अस्पताल में भर्ती कराने की जिद पर अड़ गए.

डॉक्टरों के मना करने पर पुजारी रोते-रोते बेसुध हो गया. उसकी हालत देखने के बाद खुद ष्टरूस् ने लडडू गोपाल का पर्चा बनवाकर अपने हाथों से प्लास्टर करवाकर पुजारी को सौंपा. इसके बाद भी भगवान को दर्द होने की बात सोच कर पुजारी रोता हुआ, उन्हें अपने साथ लेकर गया.

ओपीडी खुलने का करता रहा इंतजार

लेख सिंह शाहगंज के खासपुरा एरिया के पथवारी मंदिर में पुजारी हैं. 30 साल पहले मंदिर में लड्डू गोपाल विराजमान किए थे. लेख सिंह बच्चों की तरह उनका ख्याल रखते थे. सर्दी, गर्मी और बरसात में मौसम के अनुसार उनके वस्त्र और भोजन का वह पूरा ध्यान रखते थे. लेख सिंह ने बताया की सुबह 5 बजे स्नान करते समय लड्डू गोपाल गिर गए और उनके हाथ में चोट लग गई. मैंने उनके हाथ मे खपच्ची बांधी और दर्द का मरहम लगाकर 8 बजे तक उन्हें गोद मे बिठाकर इंतजार किया. इसके बाद 8 बजे ओपीडी खुलते ही मैं इन्हें लेकर जिला अस्पताल आया हूं.

इलाज के बाद भी रोता रहा पुजारी

लेख सिंह हार्ट के मरीज भी हैं. ऐसे में शुरू में जब डॉक्टरों ने लड्डू गोपाल को प्लास्टर न चढ़ाने की बात कही तो वह रोते-रोते बेहोश हो गए. यह सूचना स्थानीय नेताओं को भी हुई. हिंदू महासभा के संजय जाट, रौनक ठाकुर और ब्रजेश भदौरिया समेत कई नेता अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने श्री कृष्ण निवासी आगरा के नाम से पर्चा बनवाया. पुजारी की मानसिक हालत का हवाला देते हुए इलाज करने की भी अपील की. इसके बाद ष्टरूस् अशोक कुमार ने अपने केबिन को ऑपरेशन थिएटर बनाते हुए सबको बाहर किया. पुजारी के सामने लड्डू गोपाल का प्लास्टर किया और अपने हाथों से पुजारी को सौंपा.

लड्डू गोपाल का इलाज होने के बाद भी पुजारी लेख सिंह के आंसू नहीं रुक रहे थे. हमने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा की इनमें प्राण हैं, जब यह मंदिर आए थे तो इनकी प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. हाथ में इतनी चोट लगी है कितना दर्द हो रहा होगा. पुजारी की भक्ति देख वहां लड्डू गोपाल के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इस अनोखी भक्ति और इलाज की शहर में चर्चा हो रही है.

पहली बार ऐसा मामला देखा

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस तरह का मामला देखा है. पुजारी लगातार रोए जा रहे थे. उनका कहना था कि वो लड्डू गोपाल के हाथ में प्लास्टर कर दें. ऐसे में पुजारी की भावनाओं को देखते हुए उन्होंने इलाज किया. उन्होंने देखा तो अष्टधातु की प्रतिमा का हाथ आगे से टूट गया था. इतनी छोटी प्रतिमा को प्लास्टर नहीं चढ़ सकता. इस पर उन्होंने लकड़ी की खपच्ची की सपोर्ट से पट्टी कर दी. इससे पुजारी जी संतुष्ट हो गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आगरा पहुंचे राकेश टिकैत, बोले- दिल्ली धरना स्थल पर मनेगी किसानों की दीपावली

J&K से हार्डकोर आतंकियों की दूसरे राज्यों की जेल में शिफ्टिंग शुरू, 26 आतंकी चार्टर्ड प्लेन से आगरा रवाना

प्रियंका गांधी को आगरा जाने से पुलिस ने रोका, बोलीं- जहां जाती हूं वहीं रोक देते हैं, क्या रेस्टोरेंट में बैठ जाऊं

आगरा में रहस्यमयी बुखार से 24 घंटे में 7 बच्चों समेत 8 की मौत

आगरा में चरवाहे को जंगल में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, पुलिस ने इलाके को किया सील

छत्तीसगढ़: आगरा से गिरफ्तार सीएम भूपेश बघेल के पिता जेल भेजे गए

आगरा में जहरीली शराब से 8 की मौत, देसी ठेके से खरीदकर पी थी शराब, 3 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, 2 ठेके सीज

आगरा में दिनदहाड़े 11 लाख की लूट केस में बड़ी कार्रवाई, 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Leave a Reply