फ्लिपकार्ट पर खरीद सकेंगे दवाइयां भी, कंपनी ने खरीदी दिग्गज ऑनलाइन फार्मेसी में हिस्सदारी

फ्लिपकार्ट पर खरीद सकेंगे दवाइयां भी, कंपनी ने खरीदी दिग्गज ऑनलाइन फार्मेसी में हिस्सदारी

प्रेषित समय :11:01:38 AM / Sat, Nov 20th, 2021

नई दिल्ली. वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर अब दवाइयों की भी बिक्री हो सकेगी. फ्लिपकार्ट ने आज 19 नवंबर को हेल्थ केयर सेगमेंट में प्रवेश का ऐलान किया है. ई-कॉमर्स कंपनी ने ऑनलाइन फार्मेसी सस्तासुंदर मार्केटप्लेस में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है. ई-कॉमर्स कंपनी ने फ्लिपकार्ट हेल्थ+ लॉन्च किया है. सस्तासुंदर मार्केट प्लेस का मुख्यालय कोलकाता में है और यह sastaSundar.com वेबसाइट संचालित करती है.

सस्तासुंदर मार्केट प्लेस ग्राहकों को डिजिटल हेल्थकेयर की सेवाएं उपलब्ध कराती है. इसके फार्मेसी प्लेटफॉर्म पर 490 से अधिक फार्मेसी मौजूद हैं. इसमें जापान के मित्सुबिशी कॉरपोरेशन और रोहतो फार्मा का निवेश है. फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कॉरपोरेट डेवलपमेंट प्रमुख रवि अय्यर ने अब इस कंपनी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने पर खुशी जताई है. उन्होंने बताया कि सस्ता सुंदर डॉट कॉम के लाखों ग्राहक हैं.

फ्लिपकार्ट ने इस साल अप्रैल 2021 में ट्रैवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा था. फ्लिपकार्ट ने 15 अप्रैल को इस बात की जानकारी दी थी. डील के अनुसार क्लीयरट्रिप का ऑपरेशन फ्लिपकार्ट द्वारा अक्वायर किया गया, लेकिन क्लीयरट्रिप का सेपरेट ब्रांड के रूप में काम जारी रहा. इससे सभी कर्मचारियों की नौकरी बनी रही. इस डील ने फ्लिपकार्ट को अपना डिजिटल बिजनेस और मजबूत करने में मदद दी. वहीं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी कंपनी की पकड़ मजबूत हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बाबा रामदेव की फोटो लगाकर ऑनलाइन बेचते थे सेक्सवर्धक दवाएं, 2.5 करोड़ रुपए का माल जब्त

ऑनलाइन फार्मेसी मंच एपीआई होल्डिंग्स ने IPO लाने की योजना बनाई

हज 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 31 जनवरी है लास्ट डेट

AIGF ने कर्नाटक में ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने पर हाईकोर्ट में दायर की याचिका

एमपी में ऑनलाइन गेम के चक्कर में युवक ने की आत्महत्या, तीन पत्ती में गवां दिये थे 10 लाख

Leave a Reply